एक्सप्लोरर
अगर एक PNR में 4 लोगों की टिकट है और एक कंफर्म ना हो तो वो सफर कर सकता है?
Waiting List Train Ticket Rules: कई बार एक पीएनआर में कुछ लोगों की टिकट कंफर्म नहीं हो पाती है तो उस स्थिति में क्या वेटिंग लिस्ट वाली टिकट के जरिए यात्रा की जा सकती है.

वेटिंग लिस्ट की टिकट से भी यात्रा की जा सकती है.
Source : Freepik
भले ही आप लंबे समय से ट्रेन में यात्रा कर रहे हो, लेकिन फिर भी रेलवे के नियमों को लेकर कंफ्यूजन रहता है. जिन लोगों के पास कंफर्म सीट टिकट होती है, उन लोगों के पास फिर भी कम सवाल होते हैं, लेकिन अगर किसी की टिकट कंफर्म नहीं हुई है तो उनके पास अपनी जर्नी को लेकर कई सवाल रहते हैं. ऐसे में पीएनआर और वेटिंग लिस्ट उसकी वैधता को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जाते है.
जैसे अक्सर ये लोग सवाल ज्यादा पूछते हैं कि अगर किसी ने एक पीएनआर में चार लोगों की टिकट बुक करवाई और एक यात्री की टिकट कंफर्म ना पाए तो क्या होगा. क्या इस स्थिति में वो व्यक्ति यात्रा कर सकता है या फिर एक टिकट कंफर्म ना होने की स्थिति में पूरा पीएनआर कैंसिल हो जाएगा या सिर्फ एक ही व्यक्ति की टिकट कैंसिल होगी. या फिर उन्हें नया पीएनआर नंबर जारी किया जाएगा.
तो जानते हैं कि आखिर इस स्थिति में रेलवे के नियम क्या होते हैं और जिस व्यक्ति की टिकट अभी कंफर्म नहीं हुई है, वो कैसे ट्रेन में यात्रा कर सकता है. जानिए इस स्थिति से जुड़े हर एक पहलू के बारे में...
क्या है नियम?
दरअसल, अगर किसी के साथ ऊपर बताई गई स्थिति होती है तो इस स्थिति में जिस व्यक्ति की टिकट कंफर्म नहीं है, उसे भी यात्रा करने का अवसर दिया जाएगा. यानी मान लीजिए आपने चार लोगों की एक साथ वेटिंग में टिकट करवाई और यात्रा की तारीख से पहले सिर्फ तीन लोगों की टिकट हुई और एक व्यक्ति की टिकट कंफर्म नहीं हुई तो इस स्थिति में वो उन 3 लोगों के साथ यात्रा कर सकता है. टीटीई तीन लोगों के साथ एडजस्ट होकर यात्रा करने की अनुमति देता है. तो अगर कभी आपके साथ ऐसा है तो सभी यात्री यात्रा कर सकते हैं.
वेटिंग लिस्ट हो तो क्या होगा?
अगर मान लीजिए किसी की वेटिंग लिस्ट है तो वो भी यात्रा कर सकता है, लेकिन उसके पास ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई आईआरसीटीसी वाली टिकट के स्थान पर रेलवे की विंडो से ली गई विंडो टिकट होना जरूरी है. साथ में विंडो टिकट होने की स्थिति में यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जा सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























