IPL 2025 में कितने मुस्लिम खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जानें कहां से रखते हैं ताल्लुक?
आईपीएल का खुमार अपने पीक पर है. सभी टीमें जीतकर खुद को क्वालीफायर की रेस में शामिल करना चाहती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि किस टीम में मुस्लिम खिलाड़ी हैं.

Indian Premier League 2025: क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल अपने पीक पर चल रहा है, देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ी इसमें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. आईपीएल से कुछ ऐसे नाम उभरकर सामने आए हैं, जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना योगदान दे सकते हैं. चलिए, आज हम आपको उन मुस्लिम खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जो क्रिकेट के इस महाकुंभ में अलग अलग टीमों की तरफ से खेल रहे हैं.
रसिख डार
इसमें सबसे पहला नाम जम्मू कश्मीर से आने वाले ररिख डार का है. रसिख मीडियम पेसर और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था. साल 2025 में ररिख डार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से खेल रहे हैं.
करीम जनत
अफगानिस्तान के आलराउंडर करीम जनत गुजरात टाइटंस के लिए इस साल खेल रहे हैं. उनके डेब्यू मैच में ही वैभव सूर्यवंशी ने उनके एक ओवर में तीस रन बनाए थे. करीम जनत टी-20 के काफी शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं.
अरशद खान
विराट कोहली को आउट करने के बाद अरशद खान ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अरशद अपना तीसरा आईपीएल सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. साल 2023 में पहली बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरशद मध्य प्रदेश के सियोनी जिले के रहने वाले हैं.
शाहरुख खान
पिछले दो सीजन से गुजरात टाइंटस के लिए खेल रहे शाहरुख खान ने आईपीएल में काफी नाम कमाया है. उनकी पावर हिटिंग के चलते अलग अलग टीमों ने उन्हें बहुत मौका दिया है. तमिलनाडु से आने वाले शाहरुख खान बल्लेबाजी के साथ साथ कभी-कभी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.
मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम में शामिल मोहम्मद सिराज पहली बार सीजन 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छोड़कर गुजरात टाइंटस के साथ जुड़े हैं. मोहम्मद सिराज को धारदार गेदबाजी के लिए जाना जाता है. आईपीएल के अलावा सिराज भारतीय टीम में भी खेलते हैं.
राशिद खान
अफगानिस्तान की टीम के सबसे प्रमुख क्रिकेटर में से एक राशिद खान ने बहुत कम उम्र में ही अपनी छाप छोड़ दी थी. राशिद को उनकी लेग-स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है. वे IPL 2025 में गुजरात टाइटन्स GT टीम का हिस्सा हैं.
जीशान अंसारी
25 साल के जीशान अंसारी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर IPL 2025 में खेल रहे हैं. इस सीजन उनको डेब्यू करने का मौका मिला है. जीशान को शानदार स्पिन गेदबाजी के लिए जाना जाता है.
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का सीजन इस बार कुछ खास नहीं रहा है. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे मोहम्मद शमी काफी खर्चीले गेंदबाज साबित हुए हैं.
फजलहक फारुकी
फजलहक फारुकी अफगानिस्तान टीम में सभी फॉर्मेट में तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2025 में उनको राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है, वो 2020 में पंजाब किंग्स और फिर 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर थे.
शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद को बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने के लिए जाना जाता है. 2025 में शाहबाज अहमद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. साल 2025 के मेगा नीलामी से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको रिलीज कर दिया था.
अब्दुल समद
जम्मू कश्मीर से आने वाले अब्दुल समद को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. अब्दुल समद इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं, टीम ने उनको 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
आवेश खान
शानदार यॉर्कर और गेंदबाजी के लिए मशहूर आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं. आवेश खान 2017 से अब तक 73 आईपीएल मैच खेल चुके हैं.
समीर रिजवी
आईपीएल 2025 में समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना डेब्यू किया है. उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली ने 95 लाख रुपये में खरीदा है.
अजमतुल्लाह उमरजई
अफगानिस्तान का यह तेज गेंदबाज इस साल पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहा है. पंजाब ने अजमतुल्लाह उमरजई को 2.4 करोड़ में खरीदा है.
शेख रशीद
आंध्र प्रदेश के इस बल्लेबाज को आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. शेख रशीद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
खलील अहमद
खलील अहमद आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं. खलील टीम इंडिया की तरफ से भी खेल चुके हैं.
नूर अहमद
अफगानिस्तान का यह युवा लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिनर इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपना जलवा बिखेर रहा है.
उमरान मलिक
तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले उमरान मलिक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस साल खेल रहे हैं. उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.
मोईन अली
रियान पराग ने केकेआर और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज मोईन अली को 6 छक्के जड़े थे. मोईन इस बार केकेआर के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले वे सीएसके के लिए खेल चुके हैं.
रहतुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं.
इसे भी पढ़ें- PoK ही नहीं, लाहौर पर भी होता भारत का कब्जा, जानें UNSC के दखल के बाद कैसे बच गया था पाकिस्तान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























