2025 में वीकेंड पर आ रहे हैं ये त्योहार और खास दिन, यानी नहीं मिलेगी कोई छुट्टी
हर नया साल आते ही लोग उसमें छुट्टियां देखने लगते हैं, लेकिन क्या हो जब आपके विकेंड पर ही त्योहार हो? उस समय आपको त्योहार के लिए अलग से मिल रही छुट्टियों की कुर्बानी देनी पड़ती है.

हर साल हम त्योहारों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, खासकर उन छुट्टियों का जो हमारे लिए आराम और परिवार के साथ समय बिताने का मौका देती हैं, लेकिन 2025 में कुछ खास त्योहार और खास दिन ऐसे आ रहे हैं, जो शनिवार और रविवार को यानी आपके वीकेंड पर ही पड़ रहे हैं, यानी हमें इन दिनों में मिलने वाली छुट्टी का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में आपको त्योहार के लिए अलग से मिल रही छुट्टी की कुर्बानी देनी पड़ती है. तो चलिए जानते हैं कि 2025 में कौन-कौन से त्योहार और खास दिन शनिवार और रविवार को आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राज्य सभा सांसद की सैलरी ज्यादा होती है या लोकसभा सांसद की, जानें दोनों में कितना अंतर?
गणतंत्र दिवस- गणतंत्र दिवस भारत का एक खास राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन भारत में संविधान लागू हुआ था और यह हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का प्रतीक है. हालांकि, 2025 में गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ रहा है, यानी यह दिन वीकेंड पर पड़ रहा है. अधिकांश सरकारी दफ्तरों और कार्यालयों में इस दिन अवकाश रहता है, लेकिन यह वीकेंड पर है, इसलिए लोग सामान्य सप्ताहांत की तरह इस दिन का आनंद लेंगे और त्योहार होते हुए भी इस दिन अलग से कोई छुट्टी नहीं मिलेगी.
ईद-उल-जुहा (बकरीद)- बकरीद (ईद-उल-अज़हा) इस्लामी कैलेंडर का एक खास त्योहार है, जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन कुर्बानी का दिन होता है, जब मुस्लिम समुदाय बकरी की कुर्बानी देता है और गरीबों में मांस वितरित करता है. 2025 में बकरीद शनिवार (28 जून, 2025) को पड़ रही है, जिसका मतलब है कि इसे वीकेंड पर मनाना होगा. जबकि यह दिन बहुत खास है, लेकिन वीकेंड पर होने के चलते इस दिन अलग से छुट्टी नहीं मिल सकेगी.
जन्माष्टमी- जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक जरुरी त्योहार है, जो भगवान श्री कृष्ण के जन्म के दिन मनाया जाता है. इसे खासतौर पर कृष्ण भक्तों द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. 2025 में जन्माष्टमी शनिवार को आ रही है, जो वीकेंड का दिन है. इस दिन लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं. हालांकि, यह शनिवार को है इसे भी वीकेंड पर एंजॉय करना होगा और इसके लिए अलग से कोई छुट्टी नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: जब यौन शिक्षा से जुड़ा यह केस हार गए थे संविधान रचयिता, अंबेडकर की जिंदगी का यह किस्सा आपको नहीं होगा पता
ये त्योहार भी वीकेंड पर
इसके अलावा बसंत पंचमी, स्वामी दयानंद सरस्वती का बर्थडे, राम नवमी और मुहर्रम भी वीकेंड पर पड़ रहे हैं. ऐसे में यदि आपको इस दिन छुट्टियां मिलती हैं तो आपको आने वाले साल यानी 2025 में इनसे हाथ धोना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: राज्य सभा सांसद की सैलरी ज्यादा होती है या लोकसभा सांसद की, जानें दोनों में कितना अंतर?
Source: IOCL





















