सिगरेट ही नहीं, उसके पीछे वाले हिस्से से भी होता है पॉल्यूशन- खत्म होने में लगते हैं इतने साल
सिगरेट के पीछे वाले हिस्से यानी फिल्टर से भी पर्यावरण को नुकसान होता है. इसके अलावा सिगरेट के फिल्टर या बट के प्लास्टिक वाले हिस्से को पूरी तरह से नष्ट होने में तकरीबन 10 साल तक का समय लग सकता है.

Back Side Of Cigarette: क्या आप जानते हैं सिगरेट ही नहीं, उसके पीछे वाले हिस्से से भी पॉल्यूशन होता है? साथ ही इस पॉल्यूशन को खत्म होने में कितने साल लगते हैं? दरअसल स्टडी बताते हैं कि सिगरेट के पीछे वाले हिस्से यानी फिल्टर से भी पर्यावरण को नुकसान होता है. इसके अलावा सिगरेट के फिल्टर या बट के प्लास्टिक वाले हिस्से को पूरी तरह से नष्ट होने में तकरीबन 10 साल तक का समय लग सकता है, लेकिन मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती... बल्कि वे जो रसायन छोड़ते हैं, वे सिगरेट के बट के जीवन से कई साल आगे तक पर्यावरण में रह सकते हैं.
सिगरेट के फिल्टर से क्यों है बड़ा खतरा?
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिगरेट के फिल्टर सेल्यूलोज एसीटेट नामक प्लास्टिक से बने होते हैं. जब इन्हें पर्यावरण में फेंका जाता है, तो ये प्लास्टिक के साथ-साथ निकोटीन, भारी धातुएं, और कई अन्य रसायन भी छोड़ देते हैं. सिगरेट के बट पर्यावरण को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. सिगरेट के बट प्राकृतिक रूप से विघटित नहीं होते. एक अध्ययन के मुताबिक सिगरेट का बट दो साल बाद भी केवल 38 प्रतिशत विघटित होता है.
ये भी पढ़ें-
दुबई नहीं यहां मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता सोना, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
जलमार्गों और महासागरों में पहुंच जाते हैं सिगरेट के बट
क्या आप जानते हैं सिगरेट के बट जलमार्गों और महासागरों में पहुंच जाते हैं. समुद्र तटों पर पाए जाने वाले कचरे में सिगरेट के बट सबसे ऊपर या उसके करीब होते हैं. समुद्र के पानी में बचे सिगरेट के बट समुद्री जानवरों के लिए खतरनाक होते हैं. दरअसल ऐसा माना जाता है कि पर्यावरण से सिगरेट के फिल्टर या बट को हटाना आसान नहीं है. इसके लिए कड़ी-मेहनत की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए गिनीज बुक वालों को कैसे बुला सकते हैं आप? जान लें तरीका
गौरतलब है कि सिगरेट के फिल्टर या बट के प्लास्टिक वाले हिस्से को पूरी तरह से नष्ट होने में तकरीबन 10 साल तक का समय लग सकता है. इसके अलावा वे जो रसायन छोड़ते हैं, वे सिगरेट के बट के जीवन से कई साल आगे तक पर्यावरण को दूषित करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान में महिलाओं से अब तक क्या-क्या अधिकार छीन चुका है तालिबान? ये रही पूरी लिस्ट
Source: IOCL























