Nasa Pension Policy: सुनीता विलियम्स को रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन, जानें एस्ट्रोनॉट्स को क्या सुविधाएं मिलती हैं
Nasa Pension Policy: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी के साथ पृथ्वी पर लैंड कर चुकी हैं. ऐसे में कई लोगों का सवाल है कि उनको कितनी सैलरी मिलती है और रिटायमेंट के बाद उनको पेंशन कितनी मिलेगी.

Nasa Pension Policy: नासा ने बीते साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को आठ दिन के मिशन पर अंतरिक्ष स्टेशन ISS भेजा था. दोनों बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन वहां तकनीकी खराबी के कारण उनको नौ महीने तक रुकना पड़ा. हालांकि आज उनकी धरती पर वापसी हो गई है और अब करीब 45 दिनों तक दोनों को नासा की निगरानी में रहना पड़ेगा और इस दौरान उनके हेल्थ इश्यूज पर काम किया जाएगा. इस बीच लोगों के मन में एक सवाल ये भी आ रहा होगा कि आखिर रिटाइयमेंट के बाद सुनीता विलियम्स को नासा कितनी पेंशन देगा और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
कितनी है सुनीता विलियम्स की सैलरी
सुनीता विलियम्स ने कई बार अंतरिक्ष की उड़ाने भरी हैं. अब लोग पूछ रहे हैं कि आखिर सुनीता विलियम्स को नासा कितनी सैलरी मिलती है और उनकी नेटवर्थ कितनी है. नासा की मानें तो सुनीता विलियम्स जिस ग्रेड पे पर हैं, उसके अनुसार उनको सालाना लगभग 1.25 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है. सुनीता विलियम्स नासा के GS-15 कैटेगरी में आती हैं. ये सबसे हाई लेवल का स्ट्रेनॉट-पे ग्रेड है. हालांकि सैलरी के अलावा सुनीता विलियम्स को नासा तमाम तरह की सुविधाएं भी देता है.
रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन
नासा अपने रिटायर्ड एंप्लाइज के लिए रिटायरमेंट पेंशन प्लान भी देता है. दूसरे फेडरल सिविल कर्मचारियों की तरह नासा के कर्मचारी भी फेडरल एंप्लाइज रिटायरमेंट सिस्टम में आते हैं, जिसके तहत पेंशन प्लान, सोशल सिक्योरिटी और थ्रिफ्ट सेविंग प्लान की सुविधा मिलती है. पेंशन प्लान के तरह उनको हर महीने सैलरी दी जाती है. वो सैलरी इसपर निर्भर करती है कि कर्मचारी नासा के साथ कितने साल काम कर चुके हैं और उनकी औसत सैलरी क्या थी.
पेंशन के अलावा सुविधाएं
सोशल सिक्योरिटी के तहत भी सुविधाएं दी जाती हैं. इसके अलावा सेविंग्स प्लान भी दिए जाते हैं, जिसमें अगर कर्मचारी चाहें तो योगदान दे सकते हैं. रिटायरमेंट प्लान के अलावा नासा के पूर्व कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा भी दिया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















