जासूसी करने के कितने पैसे देता है पाकिस्तान...क्या क्या लालच मिलता है
Pakistan Offers Money For Spying: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. चलिए जानें कि इसके लिए पाक कौन-कौन से लालच देता है और कितनी रकम ऑफर करता है.

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा इस वक्त चर्चा में बनी हुई हैं. उनके ऊपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. इस गिरफ्तारी से देशभर में हलचल मची हुई है. ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता हरीश मल्होत्रा का कहना है कि उनकी बेटी पाकिस्तान गई थी, लेकिन वहां जाने से पहले उसने वीजा लिया था और उसके पास पूरे डॉक्यूमेंट्स थे. ये सिर्फ एक ज्योति की कहानी नहीं है, बल्कि ज्योति की तरह और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके ऊपर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप है. पाकिस्तान ऐसे भोले-भाले मासूम लोगों को लालच देता है और उनको अपने शिकार में फंसाता है. चलिए जानें कि वो इसके लिए कितनी रकम देता है और कौन-कौन से लालच देता है.
कितना पैसा देता है पाकिस्तान
ज्योति के अलावा यामीन, देविंदर सिंह ढिल्लो, गजाला, मोहम्मद दानिश और अरमान शामिल हैं. इन सभी के नाम पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ जुड़े हुए थे और अलग अलग माध्यम से भारत की सुरक्षा की जानकारी दे रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो खुफिया जानकारी के लिए पाकिस्तान ऐसे लोगों को मोटी रकम देता है. हालांकि वह जासूसी के लिए कितने रुपये देता था, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं मिल पाई है.
कौन-कौन से लालच देता है पाकिस्तान
जाहिर सी बात है कि इस तरह का काम ज्यादातर वो लोग ही करते हैं, जिनको पैसों की सख्त जरूरत होती है और पाकिस्तान इसके लिए ऐसे लोगों की ही तलाश करता है. वो इन लोगों को मोटी रकम देता है और इस रकम के जरिए लोगों को आलीशान जिंदगी का लालच देता है. इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा की तरह लोग विदेशों की सैर कर सकते हैं, बड़े-बड़े लोगों के साथ मुलाकात करने का लालच मिलता है, बड़ी-बड़ी पार्टियों में जाना, प्लेन के फर्स्ट क्लास में सफर जैसे तमाम लालच दिए जाते हैं.
आलीशान जिंदगी जीती थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा के उदाहरण से देखें तो वह पाक से हुई मोटी कमाई की वजह से नेपाल, चीन, थाईलैंड, इंडोनेशिया जैसे कई देश घूम चुकी है. वह फ्लाइट में हमेशा फर्स्ट क्लास में यात्रा करती थी और विदेशों में जाकर महंगे-महंगे होटलों में रुकती थी, इसके अलावा महंगे होटलों में खाना खाना और ज्वैलरी शॉप में जाना भी शामिल था. वह दुबई जैसी जगहों पर भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेती थी.
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर बनने से पहले क्या करती थी पाकिस्तान की जासूस ज्योति मल्होत्रा, जानिए कहां तक की है पढ़ाई?
Source: IOCL





















