City Of Education: उत्तर प्रदेश के इस जिले को कहा जाता है 'एजुकेशन हब', अंग्रेजों के समय से जुड़ा है इतिहास
City Of Education: उत्तर प्रदेश जो भारत के सबसे प्रभावशाली राज्यों में से एक है, इसके एक जिले को शिक्षा की नगरी कहा जाता है. आइए जानते हैं किस जिले को मिला है यह नाम और उसके पीछे की कहानी.

City Of Education: उत्तर प्रदेश उत्तरी भारत के सबसे बड़े और प्रभावशाली राज्यों में से एक है. यह राज्य देश के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पहलुओं में बहुत बड़ा योगदान देता है. उत्तर प्रदेश का इतिहास महाभारत से लेकर 1857 की क्रांति तक फैला हुआ है. इस राज्य का हर शहर और हर जिला अपनी अनोखी विरासत को लेकर आगे बढ़ रहा है. पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी ज्यादा प्रगति की है. इतना ही नहीं बल्कि इस राज्य के एक जिले को तो शिक्षा की नगरी भी कहा जाता है. आइए जानते हैं कौन सा है वह जिला.
किसे कहते हैं शिक्षा की नगरी
शिक्षा की नगरी की उपाधि प्रयागराज जिले को मिली है. आपको बता दें कि इसे पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था. ब्रिटिश शासन के दौरान यह एक बड़ा प्रशासनिक और शैक्षिक केंद्र रहा है. आज भी भारत में इसे शिक्षा का एक बड़ा केंद्र माना जाता है. यहां कई बड़ी और ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्थाएं हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिभा को निकालने में एक बड़ी भूमिका निभाई है.
प्रयागराज के कुछ प्रमुख शैक्षणिक संस्थान
प्रयागराज का इलाहाबाद विश्वविद्यालय भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है. इसी के साथ मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एक बड़ी इंजीनियरिंग संस्थान है. इतना ही नहीं बल्कि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी की संस्थान ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना पूरा योगदान दिया है. इसी के साथ यहां के कोचिंग सेंटर्स भी शिक्षा में अपना पूरा योगदान देते हैं और यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट और जेईई मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी करते हैं. हर साल प्रयागराज में भारत भर से हजारों छात्र सिविल सेवा, चिकित्सा और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए आते हैं.
मशहूर कोचिंग सेंटर में खेरागंज सबसे लोकप्रिय इलाकों में से एक है. यहां छात्र यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इसी के साथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पास का इलाका, कटरा भी एक बड़ा कोचिंग हब है. बैंक रोड और सिविल लाइंस भी बड़े कोचिंग संस्थानों के लिए पहचाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: सर्विस सेक्टर में महिलाओं की संख्या में गिरावट, हर चार कर्मचारियों में केवल एक महिला
Source: IOCL























