28 फरवरी को एक सीध में होंगे सातों ग्रह, इसे कैसे देख सकते हैं भारत के लोग?
Planet Parade 2025 Dates:सौरमंडल में सभी ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते रहते हैं. जब सभी ग्रह सूर्य के एक तरफ सीधी रेखा में अलाइन हो जाते हैं, तो इसे प्लेनेट परेड कहा जाता है.

Planet Parade 2025 Dates: महाकुंभ के समापन के साथ ही आसमान में विचित्र घटना घटित होने जा रही है. 28 फरवरी को आसमान में दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस दौरान अंतरिक्ष में सौर मंडल के सभी ग्रह एक साथ परेड करते नजर आएंगे. यानी सभी ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अनोखी घटना को प्लेनेट परेड कहा जाता है .
वैज्ञानिकों कहना कि अंतरिक्ष में घटने जा रही यह घटना काफी दुर्लभ है. इस दुर्लभ संयोग को देखने के लिए इसके बाद 15 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर 28 फरवरी के दिन मौसम साफ रहा तो यूरेनस और नेपच्यून को छोड़कर बाकी ग्रहों को नंगी आंखों से देखा जा सकता है.
क्यों खास है यह नजारा
दरअसल, हमारे सौरमंडल में सभी ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते रहते हैं. जब सभी ग्रह सूर्य के एक तरफ सीधी रेखा में अलाइन हो जाते हैं, तो हमें ऐसा लगता है कि सभी ग्रह एक सीधी रेखा में हैं, जिसे प्लेनेट परेड कहा जाता है. आम तौर पर हम इस प्लेनेट परेड में बृहस्पति, शुक्र, मंगल और शनि जैसे ग्रहों को ही देख पाते हैं. यूरेनस और नेप्च्यून को देखने के लिए टेलिस्कोप की जरूरत होती है. पृथ्वी से ज्यादा दूरी होने के कारण इन्हें नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस प्लेनेट परेड में तीन से आठ ग्रह शामिल होते हैं.
भारत में कहां देख सकते हैं ग्रहों की परेड
अगर आप भारत में इस नजारे को देखना चाहते हैं तो इसे कहीं से भी देखा जा सकता है. हालांकि, इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए हमें शहर से दूर एक खुले मैदान में जाना होगा, जहां से यह नजारा साफ दिखाई देगा. अगर मौसम साफ नहीं रहता है तो दूरबीन की मदद से इस दुर्लभ संयोग को देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: स्पेस से धरती की तरफ बढ़ रही है बड़ी 'तबाही', क्या इसे मिसाइल अटैक से रोका जा सकता है?
Source: IOCL





















