फर्जी राशन कार्ड से सरकारी योजनाओं का फायदा ले रही थी पाकिस्तानी महिला, जानें अब कितनी मिलेगी सजा?
Government Ration Fraud: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पाकिस्तानी महिला पकड़ी गई है, जो कि फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर कई सालों से फर्जी राशन ले रही थी. चलिए जानें कि इसे कितनी सजा होगी.

बरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बारादरी इलाके में एक लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही पाकिस्तानी महिला ने खुद को परिवार का मुखिया बताकर फर्जी राशन कार्ड बनवा लिया और उसी राशन कार्ड से वह सालों से फर्जी राशन लेकर फायदा उठा रही थी. इसका खुलासा होने पर पुलिस ने पाकिस्तानी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अब इस फर्जी पाकिस्तानी महिला के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही साथ ही साथ जिन्होंने इसके लिए फर्जी दस्तावेज बनाए हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. आइए जानें कि इस महिला को कितनी सजा मिलेगी.
कितनी हो सकती है सजा
पब्लिक डोमेन में मिली जानकारी की मानें तो कोई भी विदेशी महिला अगर भारत में रहकर फर्जी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही है, तो उसके खिलाफ कड़ी सजा हो सकती है. हालांकि यह उसकी योजना के प्रकार और धोखाधड़ी की गंभीरता पर भी निर्भर करता है. सामान्य तौर पर तो धोखाधड़ी के लिए जुर्माना और जेल की सजा होती है. लेकिन अगर राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा है और धोखाधड़ी से जो राशि मिली है, वो भी बड़ी है तो सजा कड़ी हो सकती है. अगर कोई महिला जनबूझकर झूठे दस्तावेज दिखाकर सरकारी योजना का लाभ उठाती है तो उस जुर्माना और जेल दोनों हो सकते हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है खतरा
अगर कोई विदेशी महिला सरकारी योजनाओं में धोखाधड़ी करने की साजिश करती है तो इसे धन का शोधन माना जाएगा. धन शोधन के लिए तो सजा और भी कड़ी हो सकती है, क्योंकि इसे आपराधिक साजिश माना जाता है. किसी भी विदेशी महिला द्वारा किया गया इस तरह का कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. ऐसे में उसको लंबी जेल की सजा भी हो सकती है. यहां तो मामला पाकिस्तान से आई हुई महिला का है और उसने धोखाधड़ी भी की है. इसलिए इसको लंबे समय के लिए कानून की सलाखों के पीछे रहना होगा. हालांकि परिस्थिति के आधार पर सजा अलग-अलग हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में भगवान को नहीं मानते इतने करोड़ लोग, जानें कितने देशों की आबादी से ज्यादा है यह आंकड़ा?
Source: IOCL





















