इस आइलैंड पर रह सकते हैं सिर्फ पुरुष और सांप, हर कदम पर दिखते हैं कोबरा
दुनिया का एक आइलैंड ऐसा भी है जहां सिर्फ पुरुष और सांप ही रह सकते हैं. इस द्वीप पर खतरनाक सांप कोबरा पाए जाते हैं.
दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो चौंकने पर मजबूर कर देती हैं. उन्हीं में से एक द्वीप एक ऐसा है जो अपनी अनोखी वजह के लिए जाना जाता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं मोसांवा द्वीप की.
अफ्रीका की विक्टोरिया झील में स्थित मोसांवा द्वीप एक ऐसी रहस्यमयी और खतरनाक जगह है जिसके बारे में कई किंवदंतियां प्रचलित हैं. यह द्वीप अपने खतरनाक सांपों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. कहा जाता है कि यहां हर कदम पर कोबरा सांप मिल जाते हैं, जिसके कारण इस द्वीप पर जाना लगभग नामुमकिन है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बनती है ये 'पत्थर की रोटी', खूब चाव से खाते हैं लोग
इस जगह रह सकते हैं सिर्फ पुरुष और सांप
मोसांवा द्वीप के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. यह द्वीप विक्टोरिया झील के बीचोंबीच स्थित है और यहां पहुंचना बेहद मुश्किल है. इस द्वीप का इतिहास भी काफी रहस्यमयी है. कहा जाता है कि कई सदियों पहले इस द्वीप पर एक जनजाति रहती थी, लेकिन किसी कारणवश वे सभी विलुप्त हो गए और यहां सिर्फ सांप ही रह गए.
इसके अलावा कहा ये भी जाता है कि कुछ समय पहले कुछ पुरुष इस द्वीप पर आए थे और यहां फंस गए. इन पुरुषों ने यहां रहना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ती गई. हालांकि, यह कहानी कितनी सच है यह कहना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में कितनी कम है न्यूनतम मजदूरी? आंकड़े देखकर सिर पकड़ लेंगे आप
द्वीप पर है सांपों का राज
मोसांवा द्वीप पर सांपों की इतनी ज्यादा संख्या है कि इसे सांपों का राज कहा जा सकता है. यहां अलग-अलग प्रकार के जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिनमें कोबरा सबसे ज्यादा खतरनाक है. इन सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर कोई इंसान इनके काटने से बच भी जाए तो भी उसके शरीर में गंभीर संक्रमण हो सकता है.
बढ़ रही सांपों की संख्या
मोसांवा द्वीप की पारिस्थितिकी काफी नाजुक है. यहां के निवासियों का जीवन सांपों के साथ तालमेल पर निर्भर करता है, लेकिन सांपों की बढ़ती संख्या और अन्य पर्यावरणीय समस्याओं ने स्थिति को और जटिल बना दिया है. इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीप की पारिस्थितिकी भी प्रभावित हो रही है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह स्थिति जारी रही, तो यह द्वीपवासियों के लिए एक गंभीर खतरा बन सकती है. इसलिए पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना जरुरी है.
यह भी पढ़ें: धरती ही नहीं बल्कि इस ग्रह पर भी आते हैं आते रहते हैं भूकंप, जानिए कितना है अलग