लंदन से न्यूयॉर्क सिर्फ 3.5 घंटे में, मिसाइल की तरह उड़ जाता था ये विमान, लेकिन अब क्यों नहीं होता इस्तेमाल?
Concorde एक ऐसा विमान था जो तकनीक, रफ्तार और स्टाइल का प्रतीक बन गया था. यह कोई आम पैसेंजर प्लेन नहीं था. यह supersonic यानी ध्वनि की गति से दोगुनी रफ्तार से उड़ने वाला चमत्कार था.

आजकल लोग कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेते हैं. प्लेन से यात्रा करने में बहुत कम समय लगता है. कुछ ही देर में हम अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं. ऐसे ही 20वीं सदी में लंदन से न्यूयार्क जाने में केवल 3.5 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब उस विमान का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. चलिए जानते हैं कि ऐसा कौन सा विमान था जो मिसाइल की तरह उड़ता था?
Concorde है वह विमान
Concorde, जो अब सेवा में नहीं है, इतनी तेज़ उड़ता था कि लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी सिर्फ 3.5 घंटे में तय कर लेता था. Concorde एक ऐसा विमान था जो तकनीक, रफ्तार और स्टाइल का प्रतीक बन गया था. यह कोई आम पैसेंजर प्लेन नहीं था. यह supersonic यानी ध्वनि की गति से दोगुनी रफ्तार से उड़ने वाला चमत्कार था. आइए इसके बारे में क्या हैं खासियत?
Concorde की खासियत
Concorde को ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर विकसित किया था. British Aircraft Corporation और Aérospatiale ने मिलकर इसका निर्माण किया. इसकी पहली सफल उड़ान 2 मार्च 1969 को हुई थी, और 1976 में यह व्यावसायिक सेवा में आया. यह Mach 2.04 (लगभग 2,180 किमी/घंटा) की रफ्तार से उड़ सकता था यानी न्यूयॉर्क से लंदन सिर्फ 3.5 घंटे में पहुंचा सकता था. इसकी पतली नुकीली नाक (droop nose) लैंडिंग के समय नीचे झुक जाती थी ताकि पायलट को रनवे दिख सके. इसमें केवल 92 से 128 यात्रियों के लिए सीटें होती थीं यानी यह एक लक्जरी जेट की तरह था.
कितनी महंगी थी Corporation की टिकटें
इसकी टिकटें बेहद महंगी होती थीं. 1996 में न्यूयॉर्क से लंदन की राउंड ट्रिप टिकट $7,500 से भी ज़्यादा थी. 2003 में इसे रिटायर कर दिया गया. इसकी वजहें थीं: उच्च लागत, शोर, और 2000 में हुआ एक दुखद हादसा. उड़ान के दौरान इसकी बॉडी गर्म होकर 6 से 10 इंच तक फैल जाती थी. इतनी ऊँचाई पर उड़ता था (60,000 फीट) कि यात्री धरती की गोलाई को देख सकते थे. इसका प्रतिद्वंद्वी था सोवियत यूनियन का Tupolev Tu-144, लेकिन वह कभी Concorde जितना सफल नहीं हो पाया. Concorde आज भी एविएशन प्रेमियों के लिए एक आइकॉन है एक ऐसा सपना जो हवा में उड़ता था.
ये भी पढ़ें-
Israel Iran War: इजरायल का हमला, अमेरिका का इनकार...ईरान ने कहा- व्हाइट हाउस ही है असली जड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























