कुणाल कामरा को क्यों बार-बार समन भेज रही है पुलिस, जानें इससे कितने बढ़ जाते हैं गिरफ्तारी के चांस
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कमरा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देने के बाद पुलिस बार-बार समन भेज रही है समन. जानें क्या इससे कुणाल कामरा की गिरफ्तारी के चांस बढ़ जाएंगे

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी की जिसके बाद से उनकी परेशानियां कम होने का लाभ नहीं ले रहीं हैं. पहले शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की तो वहीं इसके अलावा मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज भी करवा दी गई है.
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें सार्वजनिक शांति भंग करने का और मानहानि से जुड़ा आरोप लगाया है. महाराष्ट्र पुलिस भी कुणाल कमरा को एक के बाद एक समन भेज रही है. क्या पुलिस के बार-बार समन भेजने से कुणाल कामरा की गिरफ्तारी के चांस बढ़ जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं. क्या हैं इसे लेकर कानून.
क्या बार-बार समन से बढ़ जाएंगे गिरफ्तारी के चांस?
कुणाल कामरा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर अपने एक कॉमेडी प्रोग्राम में विवादित बातें कहीं थीं. इसे लेकर न सिर्फ एकनाथ शिंदे समर्थकों ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ की बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है. महाराष्ट्र पुलिस इस केस को लेकर कुणाल कामरा को समन भेजा है. लेकिन कुणाल कामरा पुलिस के सामने पेश नहीं हो रहे है.
यह भी पढ़ें: क्या 'ब्रेस्ट पर हाथ रखना' और 'नाड़ा खोलना' नहीं माना जाता है रेप, हमारे देश में क्या है बलात्कार की परिभाषा?
आपको बता दें अगर वह पुलिस के लगातार भेजे जा गए समन का पालन नहीं करते और जांच में सहयोग नहीं करते. तो फिर पुलिस की ओर से उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है. इसे न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने के तौर पर भी देखा जा सकता है. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के चांस जरूर बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सलाखों के पीछे पहुंचते ही क्यों कुतर दिए गए साहिल के लंबे बाल, जानिए जेल में बाल और दाढ़ी रखने के लिए क्या हैं नियम
पुलिस ने ठुकराई कुणाल कामरा की मांग
बता दें कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से पेश होने के लिए कुछ समय मांगा था. लेकिन मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन की इस मांग को ठुकरा दिया है. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 35 के तहत अब उन्हें दूसरा समन जारी किया जाएगा. बता दें अपने शो में उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित बातें कहीं थी जिसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कड़ा रुख अपनाया है.
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे सेफ और अनसेफ देश, सफर करने से पहले देख लीजिए पूरी लिस्ट
Source: IOCL























