कजाकिस्तान ने बुर्के और हिजाब पर लगाया बैन, यहां सबसे ज्यादा किस धर्म के लोग रहते हैं?
Kazakhstan Bans Burqa Hijab: कजाकिस्तान में अब महिलाओं को हिजाब और बुर्का पहनने की आजादी नहीं सरकार ने लगाया बैन. जानें कजाकिस्तान में सबसे ज्यादा किस धर्म के लोग रहते हैं.

Kazakhstan Bans Burqa Hijab: दुनिया में लगभग 1.9 अरब से ज्यादा मुसलमान रहते हैं. यह दुनिया की तकरीबन 25 फीसदी आबादी है. आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो तकरीबन 50 से ज्यादा देश मुस्लिम बहुल आबादी के हैं. इन मुस्लिम देशों में कई देश ऐसे हैं जहां महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर नियम तय किए गए हैं. वह बाहर जाती हैं तो बिना बुर्का और बिना हिजाब के नहीं जा सकती.
लेकिन हाल ही में कजाकिस्तान में सरकार की ओर से हिजाब और बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है. महिलाएं और लड़कियां सार्वजनिक जगह पर चेहरे को पूरी तरह ढकने वाले इन कपड़ो को नहीं पहन सकेंगी. जबकि यहां अच्छी आबादी में मुस्लिम रहते हैं. ऐसे में सरकार का फैसला काफी हैरान करने वाला है. चलिए आपको बताते हैं कजाकिस्तान में सबसे ज्यादा किस धर्म के लोग रहते हैं.
कजाकिस्तान में सबसे ज्यादा इस धर्म के लोग
मध्य एशिया के देश कजाकिस्तान में राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकायेव ने महिलाओं के लिए हिजाब और बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी है. बहुत से लोगों के मन में सवाल आ रहा है. इस देश में सबसे ज्यादा किस धर्म के लोग रहते हैं जो सरकार ने यह फैसला लिया. तो आपको बता दें कजाकिस्तान एक मुस्लिम बहुल देश है.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं इस देश के लोग, मिलती है इतनी सजा
फिर भी यहां की सरकार ने बुर्का और हिजाब पर बैन लगा दिया है. कजाकिस्तान में तकरीबन 70 फीसदी मुस्लिम लोग रहते हैं. इसके अलावा बात की जाए तो दूसरे नंबर पर ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. जिनकी संख्या 25 फ़ीसदी है तो वही 4 फीसदी बौद्ध, यहूदी, बहाई और हिंदू धर्म के लोग रहते हैं. इसके अलावा 1-2 फीसदी नागरिक नास्तिक है.
यह भी पढ़ें: भारत या फिर बांग्लादेश, ट्रिब्युनल के फैसले के बाद शेख हसीना को कहां होगी 6 महीने की जेल?
इन देशों में भी हिजाब और बुर्का बैन
हिजाब और बुर्का इस्लाम में काफी महत्व रखते हैं. लेकिन बावजूद उसके कजाकिस्तान में 70 फ़ीसदी मुस्लिम जनसंख्या होने के बाद भी बैन लगा दिया गया है. लेकिन आपको बता दे कजाकिस्तान ऐसा पहला देश नहीं जिसे कदम उठाया है. आज भी दुनिया की कई ऐसे मुस्लिम देश हैं. जहां इन चीजों पर पाबंदी है, जिनमें अल्जीरिया, तुनिशिया तजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और चाड जैसे मुस्लिन देश शामिल हैं. तो इसके अलावा यूरोप के बहुत से देश भी इसमें शामिल हैं जिनमें फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और बुल्गारिया जैसे देश है.
यह भी पढ़ें: बादलों में पानी भरकर कैसे करवाई जाती है बारिश, जानें कितनी महंगी है क्लाउड सीडिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















