शादी से पहले शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं इस देश के लोग, मिलती है इतनी सजा
आजकल शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना काफी आम है. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं, जहां इस तरह के कल्चर को बैन करके रखा गया है. चलिए, आपको बताते हैं कि कौन से देश में यह बैन है.

आजकल के दौर में जहां वन नाइट स्टैंड और हुकअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपनी इच्छाओं और जरूरतों को खुलकर स्वीकार कर रहे हैं, जिसके चलते कैजुअल रिलेशनशिप को बढ़ावा मिल रहा है. एक ट्रेंड सा बनता जा रहा है कि लोग सिर्फ फिजिकल नीड के लिए एक दूसरे के साथ रिश्ता बना रहे हैं. वहीं दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां कानूनी तौर पर इस तरह के कल्चर पर सख्त बैन है.
इस देश में नियम है कि आप बिना शादी के किसी के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं वरना आपके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. चलिए,आपको उस देश और वहां के कानून के बारे में बताते हैं जहां शादी से पहले शारीरिक संबंध नहीं बना सकते हैं.
इंडोनेशिया में शादी से पहले नहीं बना सकते हैं शारीरिक संबंध
इंडोनेशिया की संसद में साल 2022 में एक कानून पारित हुआ था. कानून के अनुसार, यहां शादी से बाहर किसी इंसान के साथ शारीरिक संबंध बनाना अपराध माना जाता है. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे एक साल की सजा हो सकती है. यह नियम इंडोनेशिया के लोगों के साथ साथ यहां रह रहे या आने वाले विदेशियों पर भी लागू होता है. अगर कोई विदेशी भी इस तरह के कृत्य में शामिल पाया जाता है तो उसे भी सजा मिल सकती है.
अगर सरल शब्दों में इस कानून को समझा जाए तो इंडोनेशिया की सरकार ने इस कानून के तहत देश के अंदर शादी से पहले शारीरिक संबंध बैन करने के साथ साथ शादी के बाद पति के अलावा किसी दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें कार्रवाई तभी हो सकती है जब पति-पत्नी या बच्चों की तरफ से इस पर कोई केस दर्ज करवाया जाए. इंडोनेशिया एक मुस्लिम बाहुल्य देश है. यहां के एक राज्य में ही सिर्फ शरिया के नियमों को लागू किया गया है.
इन देशों में भी वन नाइट स्टैंड और हुकअप कल्चर नहीं
सिर्फ इंडोनेशिया ही नहीं दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां अभी भी इस तरह के कल्चर को मान्यता नहीं दी गई है. इनमें से ज्यादातर देश धार्मिक रीति-रिवाजों पर चलने वाले हैं. उदाहरण के लिए सऊदी अरब में भी वन नाइट स्टैंड जैसा कोई कल्चर नहीं देखने को मिलता है. यहां इस्लामिक नियमों का कड़ाई से पालन होता है. इसी लिस्ट में ईरान का नाम भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- तिब्बत में कैसे होती है नए दलाई लामा की खोज? जानें क्यों चीन की नजरों से छिपाने की पड़ती है जरूरत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















