ये है दुनिया का सबसे अनोखा और तेज तोता...कीमत सुन कर उड़ जाएंगे आपके होश
यह तोता उन जीवो में से है जिनकी आबादी दुनिया में बेहद कम है. द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में इस वक्त इनकी आबादी 213 के करीब है.

दुनिया में कई तरह के अनोखे जीव जंतु पाए जाते हैं. लेकिन तोता एक ऐसा जीव है जो सदियों से इंसानों के साथ रहा है. हालांकि दुनिया भर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह का तोता पाया जाता है, जैसा तोता आपको भारत में देखने को मिलेगा वैसा तोता यूरोपियन देशों में नहीं मिलेगा. भौगोलिक स्थिति के कारण उनके रंग रूप और शारीरिक बनावट में बदलाव देखने को मिलते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक तोते की कहानी बताएंगे, जिसे दुनिया का सबसे तेज तोता कहा जाता है और जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इतने पैसे में देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा सा बंगला बना लेंगे.
कौन सा है यह तोता
ये तोता न्यूजीलैंड में पाया जाता है. इसका नाम काकापो (New Zealand Kakapo) है. इस तोते का रंग भी भारतीय तोते की तरह हरा होता है, हालांकि है इतना हरा नहीं होता जितना कि भारतीय तोते होते हैं. द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में इस तोते को दुनिया के सबसे तेज तोते के खिताब से नवाजा गया था. वहीं साल 2008 में इस तोते को दुनिया का सबसे बड़ा और लंबे समय तक जीने वाले तोते का खिताब मिला था. यह तोता आम तोतों की तरह दिन में नहीं निकलता. दिन में ज्यादातर यह तोता पेड़ों पर या फिर झाड़ियों में छुपा रहता है. लेकिन जैसे ही रात होती है यह बाहर निकल जाता है और अपने भोजन की तलाश में जुट जाता है.
कितनी है इस तोते की कीमत
यह तोता उन जीवो में से है जिनकी आबादी दुनिया में बेहद कम है. साल 2020 में गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में इनकी आबादी 213 के करीब है. वैसे तो न्यूजीलैंड की सरकार ने इनके शिकार पर और इन्हें पकड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग इन्हें पालने का शौक रखते हैं और ऊंची कीमत देकर इन्हें खरीदते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार एक काकापो की कीमत लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर के आसपास हो सकती है. इसे भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करें तो यह 8 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत होगी. हालांकि कई बार कीमत इनके साइज इन केरल और इनकी एक्टिविटी के अनुसार तय होते हैं. इसलिए इनकी कीमत के आंकड़े आपको अलग-अलग मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपके भी दिमाग में कोई गाना कई दिनों तक लूप में चलता रहता है, जानिए इसके पीछे की साइंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















