किस देश की स्पेस कंपनी है JAXA? जिसके साथ मिलकर Chandrayaan-5 बना रहा भारत
Space Company JAXA: इसरो ने स्पेस कंपनी JAXA के साथ मिलकर चंद्रयान 5 मिशन की तैयारी की है. इसके जरिए भारत अपने दुश्मनों को करारा जवाब देगा.

भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क और तुर्किए, अजरबैजान को करारा जवाब देने के लिए अब भारत ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे इन सभी देशों को झटका लगना तय है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) और JAXA मिलकर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. भारत और जापान अब चांद पर हाथ मिलाएंगे. इसरो ने बताया है कि उसने चंद्रयान-5/लूपेक्स के लिए जेएएक्सए के साथ हाथ आमने-सामने की तीसरी बैठक आयोजित की है. आइए जानें कि JAXA किस देश की कंपनी है, जिसके साथ मिलकर एक बार फिर से भारत इतिहास रचने की तैयारी करने जा रहा है.
किस देश की कंपनी है JAXA
JAXA एक जापानी कंपनी है, इसे जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी भी कहते हैं. यह जापान की राष्ट्रीय एयरोस्पेस और अंतरिक्ष एजेंसी है. यह अंतरिक्ष और एयरोस्पेस संबंधी अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास और अंतरिक्ष मिशन के लिए काम करती है. विकिपीडिया की मानें तो यह कंपनी 2003 को अंतरिक्ष और अंतरिक्ष विज्ञान संस्थान यानि ISAS, जापान की नेशनल एयरोस्पेस लैब NAL और जापानी राष्ट्रीय अंतरिक्ष विकास एजेंसी NASDA के मिलने से बनी थी.
क्या काम करती है यह कंपनी
JAXA पहले भी कई अंतरिक्ष मिशनों में शामिल हो चुकी है, जिसमें मानव अंतरिक्ष उड़ान, उपग्रग लॉन्च, क्षुद्रग्रह और चंद्रमा अन्वेषण शामिल है. यह कंपनी एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट का काम करती है. सिर्फ इतना ही नहीं JAXA अंतरिक्ष से डेटा लेकर इसका इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कि मौसम, कम्यिुनिकेशन और धरती के बारे में रिसर्च के लिए करती है. इसका मुख्यालय जापान के चोफू शहर राजधानी टेक्यो में स्थित है. JAXA को 2008 में अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए स्पेस फाउंडेशन के जॉन एल. ‘जैक’ स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
JAXA के मिशन
नवंबर 2003 में उद्घाटन के बाद JAXA का पहला प्रक्षेपण, H-IIA नंबर 6 असफल रहा था, लेकिन अन्य सभी H-IIA प्रक्षेपण सफल रहे, और फरवरी 2024 तक H-IIA ने अपने 48 प्रक्षेपणों में से 47 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. JAXA ने 2023 में अपना पहला चंद्र सतह मिशन SLIM (स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून) लॉन्च किया था. यह 19 जनवरी 2024 को 15:20 UTC पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की, जिसके बाद जापान ऐसा करने वाला 5वां देश बन गया. इसके अलावा भी JAXA के बहुस सारे मिशन रहे हैं. अब यह भारत के साथ मिलकर चंद्रयान 5 बनाने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: तुर्किए और अजरबैजान में कुल कितने मुसलमान रहते हैं, जानें पाकिस्तान के मुकाबले कितना है ये आंकड़ा
Source: IOCL






















