महिला दिवस पर ASI का बड़ा तोहफा, ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में महिलाओं की होगी फ्री एंट्री
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों में पर्यटकों के लिए मुफ्त प्रवेश की व्यवस्था की गई है. जो महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने शहर में आने वाले पर्यटकों को तोहफा दिया है. दरअसल 8 मार्च को एएसआई ने संरक्षित सभी स्मारकों में पर्यटकों के लिए फ्री एंट्री की व्यवस्था की है. जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार 8 मार्च को शहर के सभी संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों को फ्री एंट्री मिलेगी.
सुबह से लेकर शाम तक इन जगहों पर एंट्री रहेगी फ्री
महिला दिवस के अवसर पर सभी पर्यटकों का सुबह से शाम तक कई स्मारकों में एंट्री फ्री में मिलेगी. जिन स्मारकों में एंट्री फ्री में मिलेगी उनमें ताजमहल, आगरा किला, मेहताब बाग, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और अन्य स्मारक शामिल हैं.
ताजमहल के मुख्य गुंबद में नहीं होगी फ्री एंट्री
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्मारकों में एंट्री फ्री रहेगी, जिसमें ताजमहल परिसर में भी एंट्री फ्री में होगी, लेकिन ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए पर्यटकों को 200 रुपये की टिकट लेनी होगी. यह फीस आम दिनों की तरह ही होगी. हालांकि अगर आप सिर्फ ताज का दीदार करना चाहती हैं तो आपके लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री है.
महिला दिवस वीकेंड पर होने से बढ़ेगी भीड़
इस बार महिला दिवस वीकेंड पर आ रहा है. वीकेंड पर ताजनगरी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जिसकी वजह से ताजनगरी में देशी और विदेशी मेहमानों की संख्या भी ज्यादा रहती है. वीकेंड पर आगरा घूमने आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि इस बार महिला दिवस पर स्मारकों में एंट्री फ्री होने से यहां आने वाले पर्यटकों को काफी फायदा होगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पर्यटकों के लिए ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित आगरा के अन्य स्मारक में एंट्री फ्री होने से सभी स्मारकों पर टिकट विंडो भी बंद रहेंगी. महिलाओं को ऐसे ही अलग-अलग राज्य सरकारों की तरफ से भी महिला दिवस के तोहफे दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - बुलडोजर चलाकर अवैध तरीके से गिरा दिया है आपका मकान? यहां कर सकते हैं शिकायत
Source: IOCL






















