क्या आप जानते हैं मंगल ग्रह से जुड़ी ये बातें? जानकर रह जाएंगे हैरान
मंगल ग्रह पृथ्वी से काफी छोटा है? इसका व्यास पृथ्वी के व्यास का 53 फीसदी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि छह मंगल ग्रह को जोड़ने के बाद पृथ्वी का आकार बन पाता है.

Facts About Mars: नासा समेत अन्य स्पेस एजेंसी मंगल ग्रह पर जीवन के खोज में जुटी है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि एक वक्त पृथ्वी की तरह ही मंगल ग्रह पर जीवन रहा होगा. इस ग्रह की तुलना अक्सर पृथ्वी से होती रही है, लेकिन क्या सच में लाल ग्रह पर कभी जीवन रहा है? खैर, वैज्ञानिक इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटे हैं. बहरहाल आज हम आपको बताएंगे मंगल ग्रह से जुड़े मजेदार फैक्ट्स.
मंगल ग्रह के बारे में कितना जानते हैं आप?
क्या आप जानते हैं आकार में मंगल ग्रह पृथ्वी से काफी छोटा है? इसका व्यास पृथ्वी के व्यास का 53 फीसदी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि छह मंगल ग्रह को जोड़ने के बाद पृथ्वी का आकार बन पाता है. इसके अलावा मंगल का गुरुत्व पृथ्वी से काफी कम है. यहां पृथ्वी के गुरुत्व की तुलना में एक तिहाई ही गुरुत्व है. इस तरह अगर आपका पृथ्वी पर भार 100 किलो है तो मंगल पर आप महज 38 किलो होंगे. साथ ही मंगल ग्रह पर मौसम पृथ्वी की तुलना में करीब दो गुने समय के होते हैं, क्योंकि जहां पृथ्वी का एक साल 365 दिन का होता है, मंगल का एक साल पृथ्वी के 687 दिनों का होता है.
ये भी पढ़ें-
सिगरेट ही नहीं, उसके पीछे वाले हिस्से से भी होता है पॉल्यूशन- खत्म होने में लगते हैं इतने साल
सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी मंगल ग्रह पर है
इसके अलावा मंगल ग्रह के दो चांद हैं. फोबस और डीमोस दो असल में क्षुद्रग्रह की ही तरह दिखते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दो चांद होने के बावजूद मंगल ग्रह पर सूर्य ग्रहण कभी नहीं होता है.
ये भी पढ़ें-
दुबई नहीं यहां मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता सोना, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
हालांकि, सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी मंगल ग्रह पर ही है. यहां का ओलंपिस मोन्स मंगल का ही नहीं पूरे सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है. इस ग्रह का सबसे बड़ा क्रेटर बोरालिस बेसिन हैं. यह सौरमंडल का सबसे बड़ा क्रेटर तो नहीं, लेकिन यह मंगल का 40 फीसदी इलाका घेरता है.
ये भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री से लेकर स्पीकर तक, जानें कब और किसके खिलाफ लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव
Source: IOCL






















