अमेरिका, ब्रिटेन या कनाडा... कौन से देश में सबसे ज्यादा भारत के लोग रहते हैं? बहुत कम जानते हैं सही जवाब
Indians In Abroad: ये तो आप जानते हैं कि बड़ी संख्या में भारतीय विदेश में रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा किस देश में रहते हैं.

भारत अब कई मोर्चों में पहले स्थान पर आता है. कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां भारत लगातार तरक्की करता जा रहा है. लेकिन, अभी भी बड़ी संख्या में भारतीय दूसरे देशों में अपने अच्छे भविष्य की तलाश में जा रहे हैं. विदेश में पढ़ाई के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के साथ ही नौकरी के लिए विदेश जाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. अभी भी बड़ी संख्या में भारतीय विदेश रहते हैं, जिनके बारे में आप भी जानते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारतीयों के लिए कौनसा देश फेवरेट है और कहां सबसे ज्यादा भारतीय जा रहे हैं. तो जानते हैं कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं.
दरअसल, विदेश में रहने वाले भारतीयों की भी दो कैटेगरी है और उन कैटेगरी में लोग विदेश में रह रहे हैं. विदेश में एनआरआई और पीआईओ के रुप में विदेश में रह रहे हैं. तो जानते हैं किस देश में सबसे ज्यादा भारतीय हैं.
विदेश में कितने भारतीय हैं?
विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार विदेश में 1,34,59,195 एनआरआई रह रहे हैं. इसके अलावा 1,86,83,645 पीआईओ के रुप में भारत में रहते हैं, जिसका मतलब है पर्सन ऑफ इंडियन ऑरिजिन. यानी वो भारतीय जो अस्थाई रुप से वहां रहे हैं. अगर पूरा आंकड़ां देखें तो एनआरआई और पीआईओ को मिलाकर विदेश में तीन करोड़ से भी ज्यादा भारतीय रह रहे हैं, ये संख्या 32100340 है.
किस देश में हैं सबसे ज्यादा भारतीय?
अगर भारत के पसंदीदा देश की बात करें तो अभी अमेरिका सबसे फेवरेट देश में है, जहां सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं. बता दें कि अमेरिका में अभी 44 लाख 60 हजार भारतीय रह रहे हैं और इसमें करीब 12 लाख एनआरआई और 31 लाख पीआईओ शामिल हैं. इसके बाद नंबर आता है कि यूएई का, जहां 3425144 भारतीय रह रहे हैं और इसमें 3419875 एनआरआई लोग शामिल हैं. इसमें तीसरे नंबर पर सउदी अरब है, जहां 2594947 भारतीय रहते हैं, जिसमें 2592166 एनआरआई हैं.
और कहां रहते हैं ज्यादा भारतीय?
म्यांमार- 2009207 भारतीय
यूके- 1764000 भारतीय
कनाडा- 1689055 भारतीय
श्रीलंका- 1614000 भारतीय
साउथ अफ्रीका- 1560000 भारतीय
कुवैत- 1029861 भारतीय
मॉरिशस- 894500 भारतीय
कतर- 746550 भारतीय
नेपाल- 600000 भारतीय
ऑस्ट्रेलिया- 241000 भारतीय
बहरीन- 326658 भारतीय
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में अगर गलती से भी कर लिया ये काम तो लगेगा जुर्माना, फिर पुलिस और कोर्ट के चक्कर!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















