पाकिस्तान ही नहीं, इन देशों से भी पानी को लेकर भारत ने किए हैं समझौते, जानें पूरी डिटेल
भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 में हुई सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. इस संधि के तहत छह नदियों के जल का बंटवारा किया गया था. यहां हम आपको भारत की अन्य प्रमुख जल संधियों को के बारे में बताएंगे.

Major Water Treaties of India: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. आतंकी हमले में पाकिस्तानी साजिश का पता चलते ही भारत ने पांच बड़े फैसले लेकर पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की शुरुआत कर दी है. इन फैसलों में सबसे बड़ा कदम भारत-पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु जल संधि को निलंबित करना है. भारत ने तत्काल प्रभाव से इस महत्वपूर्ण जल संधि पर रोक लगा दी है और यह तब तक लागू रहेगी, जब तक सीमापार से आतंकवाद को समर्थन पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता.
सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को चिनाब, झेलम और सिंधु नदी का जल मिलता था. पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत के किसान खेती व पानी की अन्य जरूरतों के लिए पूरी तरह इन नदियों के जल पर निर्भर थे. हालांकि, हम यहां आपको भारत की दूसरी अंतरराष्ट्रीय जल संधियों के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं कि भारत ने पाकिस्तान के अलावा अन्य किन देशों के साथ पानी को लेकर समझौते किए हैं.
भारत-बांग्लादेश जलसंधि
भारत और बांग्लादेश के बीच 1996 में गंगा जल संधि हुई थी. इस संधि का मकसद दोनों देशों के बीच गंगा नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद को खत्म करना था. तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और शेख हसीना ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते की अवधि 30 साल की है.
महाकाली जलसंधि
भारत और नेपाल के बीच 1996 में महाकाली नदी को लेकर जल समझौता हुआ था, जिसे महाकाली जलसंधि के नाम से जाना जाता है. इस जलसंधि में सदरा बैराज, टनकपुर बैराज और पंचेश्चवर परियोजना शामिल हैं
भारत-चीन के बीच समझौता
भारत और चीन के बीच ब्रह्मपुत्र नदी पर वर्षा जल, जल स्तर जैसी हाइड्रोलॉजिकल जानकारियों को साझा करने के लिए एक समझौता हुआ था. यह समझौता पांच सालों के लिए किया गया था. हालांकि, दोनों देशों के बीच औपचारिक तौर पर कोई जल संधि नहीं है.
पाक जलसंधि
भारत के तमिलनाडु और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के जाफना जिले के बीच एक जलसंधि है. यह जलसंधि पूर्वोत्तर में पाक खाड़ी को दक्षिण पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ी है.
यह भी पढ़ें: पानी को तरसेगा पाकिस्तान, मेडिकल वीजा पर आए मरीज भी जाएंगे वापस...जानिए भारत के एक्शन का क्या होगा असर
Source: IOCL























