किसी भी लड़ाई में नहीं गिरा है राफेल विमान, जानें कितने देश करते हैं इसका इस्तेमाल
फ्रांस सरकार ने कहा है कि वह राफेल को लेकर किए जा रहे दावे की पुष्टि के लिए भारत सरकार के संपर्क में है. अगर यह दावा सही है तो राफेल के इतिहास में यह पहली बार होगा.

Rafale Fighter Jet: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते महीने हुए सैन्य संघर्ष के बाद राफेल विमान का मुद्दा छाया हुआ है. पाकिस्तान लगातार भारतीय वायु सेना के तीन राफेल विमान मार गिराने का दावा कर रहा है. हालांकि, भारत ने कभी खुलकर इस दावे को स्वीकार नहीं किया है. इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान के बयान ने इस मामले को और तूल दे दिया है, जिसमें उन्होंने भारतीय विमानों को नुकसान पहुंचने की बात स्वीकारी है.
इसके बाद से माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में राफेल विमानों को ही नुकसान पहुंचा था. हालांकि, अभी तक भारतीय सेना और न ही सरकार ने खुलकर इसकी पुष्टि की है. इस बीच फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह राफेल विमानों को लेकर किए जा रहे दावों की पुष्टि के लिए नई दिल्ली के साथ संपर्क में है. अगर ऐसा होता है तो यह राफेल विमानों के इतिहास में पहली बार होगा.
अब तक किसी भी जंग में नहीं गिरा राफेल
फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन ने राफेल जैसे खतरनाक और ताकतवर फाइटर जेट का निर्माण किया है. यह एक बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमान है, जिसने दुनिया कई देशों- अफगानिस्तान, सीरिया और लीबिया में कई सफल मिशनों को अंजाम दिया है. फ्रांसीस सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान जंग में अगर राफेल विमान गिराए जाने का दावा सही है तो यह बेहद चिंताजनक बात होगी क्योंकि 2001 से ऑपरेशन में आने के बाद किसी जंग में राफेल विमान को मार गिराए जाने की यह पहली घटना होगी.
भारत के अलावा कई देश करते हैं इस्तेमाल
राफेल 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जिसकी मारक क्षमता और काबिलियत दुनिया देख चुकी है. वर्तमान में फ्रांस और भारत के अलावा मिस्र, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनिशिया, ग्रीस और क्रोएशिया जैसे देशों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. अब भारत ने फ्रांस को 26 मरीन राफेल का भी ऑर्डर दिया है, जिन्हें भारतीय नौ सेना में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत के अलावा कितने देशों की आर्मी करती है राफेल का इस्तेमाल, जानिए कितने का आता है एक फाइटर जेट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























