एक्सप्लोरर
भारत ही नहीं ये देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न, लिस्ट में एक मुस्लिम देश भी शामिल
Independence Day 2025: भारत के अलावा कई देश 15 अगस्त को खास अवसर के रूप में मनाते हैं. इनमें दक्षिण कोरिया, कांगो, बहरीन जैसे देश शामिल हैं, जो इस दिन को स्वतंत्रता के रूप में सेलिब्रेट करते हैं.

15 अगस्त को आजादी मानते हैं कई देश
Source : pixabay
भारत के लिए 15 अगस्त बहुत खास दिन है, जब पूरे देशवासी स्वतंत्रता दिवस के रूप में इस दिन आजादी की खुशियां मनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में भारत के अलावा भी ऐसे कई देश है जो इस तारीख को अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे देश के बारे में जो 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है.
दक्षिण कोरिया, जापानी शासन से मुक्ति का दिन
दक्षिण कोरिया 15 अगस्त को ग्वांगबोकजोएल यानी रोशनी की वापसी के दिन के रूप में मानता है. 1945 में इस दिन कोरिया को जापान के शासन से आजादी मिली थी. इस दिन पूरे देश में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष समारोह होते हैं. यह दिन कोरियाई लोगों के लिए अपने स्वतंत्र अस्तित्व का जश्न मनाने वाला दिन होता है.
उत्तरी कोरिया, राष्ट्रवाद के रंग में रंगा जश्न
उत्तरी कोरिया भी 15 अगस्त को जापानी शासन से आजादी के रूप में चोगुकहेबांग-इल मानता है. हालांकि यहां के समारोह पूरी तरह राज्य प्रायोजित होते हैं. जिसमें सेना की परेड, देशभक्ति से भरे भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.
कांगो, फ्रांस से मिली थी आजादी
अफ्रीकी देश कांगो ने 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से अपनी आजादी हासिल की थी. इसे कांगोलीज नेशनल डे कहा जाता है. आजादी के इस दिन को कांगो में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषणों के साथ मनाया जाता है.
लिकटेंस्टीन, संप्रभुता का उत्सव
लिकटेंस्टीन को 15 अगस्त को आजादी नहीं मिली थी, लेकिन यह दिन वहां का नेशनल डे यानी राष्ट्रीय दिवस होता है. इस दिन देश के शासक प्रिंस का संबोधन होता है और लोग कई प्रकार के सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेते हैं.
बहरीन, 15 अगस्त को ब्रिटिश शासन से मिला था मुक्ति का प्रमाण
बहरीन में भारत की ही तरह 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. वहीं बहरीन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला एक मुस्लिम देश भी है. जिसने 15 अगस्त 1971 को ब्रिटिश शासन से औपचारिक रूप से आजादी हासिल की थी. हालांकि, इसकी स्वतंत्रता का दस्तावेज एक दिन पहले 14 अगस्त को साइन किया गया था, लेकिन 15 अगस्त को ही आधिकारिक रूप से यहां स्वतंत्रता के रूप में मनाया जाता है.
जापान का युद्ध समाप्ति का दिन
जापान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस नहीं बल्कि और एंड ऑफ द वॉर मेमोरियल डे यानी युद्ध समाप्ति की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन 1945 में सम्राट हिरोहितो ने सेकंड वर्ल्ड वॉर में जापान के आत्मसमर्पण की घोषणा की थी, जिससे युद्ध का अंत हुआ था. वहीं इस दिन जापान में शांति और स्मरण से जुड़ें कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इसी तरह भारत की तरह दुनिया के कई देश 15 अगस्त को अपनी आजादी या राष्ट्रीय पहचान से जुड़े ऐतिहासिक दिनों को याद करते हैं. यह दिन न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वतंत्रता और आत्म सम्मान का प्रतीक है.
दक्षिण कोरिया, जापानी शासन से मुक्ति का दिन
दक्षिण कोरिया 15 अगस्त को ग्वांगबोकजोएल यानी रोशनी की वापसी के दिन के रूप में मानता है. 1945 में इस दिन कोरिया को जापान के शासन से आजादी मिली थी. इस दिन पूरे देश में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष समारोह होते हैं. यह दिन कोरियाई लोगों के लिए अपने स्वतंत्र अस्तित्व का जश्न मनाने वाला दिन होता है.
उत्तरी कोरिया, राष्ट्रवाद के रंग में रंगा जश्न
उत्तरी कोरिया भी 15 अगस्त को जापानी शासन से आजादी के रूप में चोगुकहेबांग-इल मानता है. हालांकि यहां के समारोह पूरी तरह राज्य प्रायोजित होते हैं. जिसमें सेना की परेड, देशभक्ति से भरे भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.
कांगो, फ्रांस से मिली थी आजादी
अफ्रीकी देश कांगो ने 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से अपनी आजादी हासिल की थी. इसे कांगोलीज नेशनल डे कहा जाता है. आजादी के इस दिन को कांगो में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषणों के साथ मनाया जाता है.
लिकटेंस्टीन, संप्रभुता का उत्सव
लिकटेंस्टीन को 15 अगस्त को आजादी नहीं मिली थी, लेकिन यह दिन वहां का नेशनल डे यानी राष्ट्रीय दिवस होता है. इस दिन देश के शासक प्रिंस का संबोधन होता है और लोग कई प्रकार के सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेते हैं.
बहरीन, 15 अगस्त को ब्रिटिश शासन से मिला था मुक्ति का प्रमाण
बहरीन में भारत की ही तरह 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. वहीं बहरीन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला एक मुस्लिम देश भी है. जिसने 15 अगस्त 1971 को ब्रिटिश शासन से औपचारिक रूप से आजादी हासिल की थी. हालांकि, इसकी स्वतंत्रता का दस्तावेज एक दिन पहले 14 अगस्त को साइन किया गया था, लेकिन 15 अगस्त को ही आधिकारिक रूप से यहां स्वतंत्रता के रूप में मनाया जाता है.
जापान का युद्ध समाप्ति का दिन
जापान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस नहीं बल्कि और एंड ऑफ द वॉर मेमोरियल डे यानी युद्ध समाप्ति की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन 1945 में सम्राट हिरोहितो ने सेकंड वर्ल्ड वॉर में जापान के आत्मसमर्पण की घोषणा की थी, जिससे युद्ध का अंत हुआ था. वहीं इस दिन जापान में शांति और स्मरण से जुड़ें कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इसी तरह भारत की तरह दुनिया के कई देश 15 अगस्त को अपनी आजादी या राष्ट्रीय पहचान से जुड़े ऐतिहासिक दिनों को याद करते हैं. यह दिन न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वतंत्रता और आत्म सम्मान का प्रतीक है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















