हमास की तरह अगर पाकिस्तान ने दाग दीं सैकड़ों मिसाइल तो कैसे काम करेगा S-400? ये है तरीका
India Pakistan News: पाकिस्तान ने बीते दिन हमास के स्टाइल में भारत पर हमला किया था, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. लेकिन अगर पाक ने सैकड़ों मिसाइलें एक साथ छोड़ीं तो एस-400 कैसे काम करेगा.

India Pakistan News: गुरुवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू, जैसलमेर, पठानकोट समेत भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है. पाकिस्तान के इन हमलों का जवाब एस-400 डिफेंस सिस्टम ने मजबूती के साथ दिया और पड़ोसी मुल्क की तमाम मिसाइलों को मार गिराया. इसके अलावा पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को भी मारा है. यह हमला साल 2023 में हमास की ओर से इजराइल पर किए गए मिसाइल अटैक की याद दिलाता है, क्योंकि हमला कुछ-कुछ उसी तरह रहा है. जिसका उद्देश्य बड़ी संख्या में मिसाइलें दागकर भारत के डिफेंस सिस्टम को फेल करना था, जिसमें पाक नाकाम रहा. वहीं उसके डिफेंस सिस्टम जरूर तबाह हो गए. लेकिन अगर सच में पाकिस्तान ने हमास की तरह सैकड़ों मिसाइलें दाग दीं तो एस-400 कैसे काम करेगा.
पाकिस्तान ने चखा भारत के डिफेंस सिस्टम का स्वाद
भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से पाक के हर मंसूबे को नाकाम कर दिया है और भारत ने यह अपने कमाल के डिफेंस सिस्टम एस-400 से किया है. इसका नाम सुदर्शन चक्र रखा गया है. भारत पिछले कुछ समय से लगातार अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत कर रहा है. रूस निर्मित इस डिफेंस सिस्टम की ताकत बड़ी जोरदार है, जिसका स्वाद कल पाकिस्तान ने चख लिया है. भारत ने देश के बॉर्डर पर अलग-अलग हिस्सों में इसकी तैनाती की है और इनका भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है.
दुनिया का सबसे मजबूत डिफेंस सिस्टम
चीन और पाकिस्तान भारत के लिए हमेशा से चुनौती रहे हैं. इसलिए भारत भी अपनी पूरी ताकत मजबूत रखता है कि कब ऐसे निकम्मे पड़ोसियों का सामना करना पड़ जाए. इसके सामने किसी की कोई साजिश नहीं चलती है. एस-400 को दुनिया का सबसे मजबूत डिफेंस सिस्टम माना जाता है. इसीलिए अभी तक यह सिर्फ चार देशों के पास है, जिसमें भारत भी शामिल है. एस 400 एक बार में 72 मिसाइलें छोड़कर दुश्मन का खात्मा कर सकता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके एयर डिफेंस सस्टम को कहीं पर भी मूव करना बहुत आसान है, क्योंकि यह 8x8 के ट्रक पर माउंट किया जाता है. नाटो के द्वारा इसे SA-21 Growler लॉन्ग रेंज डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी कहा जाता है.
हमास जैसे हमले का पलभर में खात्मा
दुश्मन के लिए एस-400 को खत्म कर पाना बहुत मुश्किल है. क्योंकि इसकी कोई पोजीशन फिक्स नहीं होती है और आसानी से इसे डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है. इसकी ताकत है कि इसका रडार 600 किलोमीटर की रेंज में 300 के करीब टारगेट को ट्रैक कर सकता है. यह मिसाइल, ड्रोन या फिर एयरक्राफ्ट किसी भी हवाई हमले से निपटने में सक्षम है. एस-400 में एक दो नहीं पूरी चार तरह की मिसाइलें लगी होती हैं. जिनकी रेंज 40, 100, 200, 400 किलोमीटर तक होती है. इसका सिस्टम 100 से 40 हजार फीट तक उड़ने वाले हर टारगेट को पहचान कर खत्म कर सकता है. ऐसे में हमास जैसा हमला झेलने में भी एस-400 का कोई जवाब नहीं है.
यह भी पढ़ें: India Pakistan News: पिछली जंग में भारत के किन शहरों पर पाकिस्तान ने किया था अटैक? ये रही पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















