दुनिया के तमाम मुस्लिम देश एक हो जाएं तो क्या अमेरिका को दे सकते हैं टक्कर? जान लीजिए जवाब
Muslim Countries Compete With America: अमेरिका को सबसे ताकतवर देश माना जाता है, लेकिन अगर दुनिया के मुस्लिम देश मिल जाएं तो अमेरिका को भी टक्कर दे सकते हैं, चलिए जानें ऐसा क्यों है.

दुनिया में अमेरिका को सबसे ताकतवर देश माना जाता है. वहीं चीन भी कुछ कम नहीं है. माना जाता है कि इन दोनों देशों से युद्ध भारी पड़ सकता है. लेकिन दुनिया में कई ऐसे ताकतवर मुस्लिम देश भी हैं जो कि अगर मिल जाएं तो अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भी हराने का दम रखते हैं. भले ही इस वक्त अमेरिका के पास सबसे टॉप के हथियार और परमाणु बम हैं लेकिन एक अकेले देश का इतने सारे मुस्लिम देश के साथ मुकाबला करना कठिन है, क्योंकि दुनिया में 50 से ज्यादा मुस्लिम देश हैं. अगर सभी मुस्लिम देश साथ में मिल जाएं तो अमेरिका के हथियार धरे के धरे रह जाएंगे.
कितने ताकतवर मुस्लिम देश
ताकतवर मुस्लिम देशों की बात करें तो दुनिया में तुर्किए, सऊदी अरब, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, कतर, नाइजीरिया, मिस्र, मलेशिया, ईरान, अल्जीरिया, सूडान, बांग्लादेश जैसे 50 से भी ज्यादा देश हैं. ये सभी देश अगर साथ में आ जाते हैं तो अमेरिका जैसे ताकतवर देश को भी टक्कर दे सकते हैं और एक नई ग्लोबल सुपरपावर के रूप में भी उभर सकते हैं. इनके पास विशाल जनसंख्या, गैस, तेल जैसे प्राकृतिक संसाधन, टेक्नोलॉजी और मजबूत आर्थिक आधार है. अगर ये ताकतें मिल जाएं तो दुनिया संतुलन बदल सकता है.
क्यों अमेरिका को टक्कर दे सकते हैं
मुस्लिम देशों की बात करें तो उनमें सऊदी अरब का दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभाव माना जाता है. ये भले ही अमेरिका का दोस्त है, लेकिन इसके बावजूद कुछ समय से उसे आंखें दिखा रहा है. सऊदी अरब के पास आधुनिक तकनीक और ताकतवर हथियार हैं. जिनसे वो मुकाबला करने में सक्षम है. तुर्किए के पास सबसे एडवांस ड्रोन तकनीक है, जिसका वो इस्तेमाल करता है. इसी तरह मुस्लिम देशों में सिर्फ पाकिस्तान के पास परमाणु ताकत है, इसलिए कहीं न कहीं वो भी ताकतवर मुस्लिम देशों में से एक है.
यह भी पढ़ें: फाइटर जेट पर क्यों लटकाए जाते हैं लाल रंग के टैग? बेहद खास है इसकी वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























