रोज ब्रश करने के बाद भी पीले हो जाते हैं इंसानों के दांत, जानवरों के दांत कैसे रहते हैं इतने सफेद?
आपने जानवरों को देखा होगा. दिनभर वे उल्टी सीधी चीजें खाते रहते हैं. इसके बावजूद उनके दांत सफेद और चमकदार रहते हैं. इतना ही नहीं उनके दांतों में कैविटी भी नहीं होती है, लेकिन ऐसा क्यों होता है?

आप रोज ब्रश करते हैं. सुबह उठने के बाद और सोने से पहले अपने दांतों को अच्छे से साफ करते हैं. ओरल हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखते हैं, इसके बाद भी आपके दांत पीले हो जाते हैं और आपको डेंटिस्ट से भी मिलने की नौबत आ जाती है. दुनिया के हर इंसान के साथ ये समस्या लगभग आम है. दांतों का पीलापन हजारों उपाय के बाद भी कम नहीं होता. इसके उलट जानवर कभी ब्रश नहीं करते, ऊपर से ओरल हेल्थ का भी ध्यान नहीं रखते और उल्टा सीधा खाते-पीते हैं, इसके बाद भी उनके दांत चमकते रहते हैं. न कभी पीले होते हैं और न जानवरों को कैविटी जैसी समस्याएं होती हैं. कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
खानपान का पड़ता है असर
हमारे शरीर के हर अंग पर हमारे खान-पान का असर पड़ता है. हम जैसा खाते हैं, शरीर वैसी ही प्रतिक्रिया देता है. यही हाल हमारे दांतों का भी है. कुछ खास पदार्थों के सेवन से दांतों में पीलापन बढ़ता है, जिसमें चाय, कॉफी, धूम्रपान भी शामिल है. वहीं कुछ रिसर्च में आया है कि चीनी खाने से भी दांतों में पीलापन बढ़ता है. इसके अलावा तंबाकू में मौजूद टार और निकोटीन भी दांतों में पीलापन पैदा करता है.
जानवरों के दांत हमेशा क्यों रहते है चमकदार?
आपने जानवरों को देखा होगा. दिनभर वे उल्टी सीधी चीजें खाते रहते हैं. इसके अलावा जानवर गंदा पानी भी पीते हैं. इसके बावजूद उनके दांत सफेद और चमकदार रहते हैं. इतना ही नहीं उनके दांतों में कैविटी भी नहीं होती है, लेकिन ऐसा क्यों होता है? दरअसल, जानवर अपने दांतों को साफ करने के नेचुरल तरीका अपनाते हैं. उनके भोजन में रेशेदार चीजें ज्यादा शामिल होती हैं, जिससे उनके दांत खुद-ब-खुद साफ होते रहते हैं.
इसलिए कमजोर नहीं होते जानवरों के दांत
इंसान ज्यादातर प्रोसेस्ट फूड खाता है. यानी हमारा भोजन पका हुआ होता है, वहीं जानवरों का भोजन बहुत ही प्राकृति होता है. यानी जो चीज प्रकृति ने जैसी बनाई, जानवर उसे वैसा ही सेवन करते हैं. इसके अलावा वह पेड़ों छाल या फिर हड्डियां भी चबाते रहते हैं. ऐसा करने से उनके दांतों के बैक्टीरिया खत्म होते हैं. पेड़ों की छाल में भी औषधीय गुण होते हैं.

