अल्ट्रासाउंड मशीन आने से पहले कैसे पता चल जाता था कि लड़का होगा या लड़की? हजारों साल पहले ऐसे होता था प्रेग्नेंसी टेस्ट
हजारों साल पहले भी प्रेग्नेंसी टेस्ट किए जाते थे. मिस्र में तो जौ या गेहूं के दाने से प्रेग्नेंसी टेस्ट होता था. यहां तक कि यह भी बता दिया जाता था कि गर्भवती महिला लड़के को जन्म देगी या लड़की को.

आजकल अगर किसी लड़की या महिला के पीरियड्स मिस हो जाएं तो वह झट से बाजार में उपलब्ध प्रेग्नेंसी किट लाकर टेस्ट करती है. यह किट कुछ मिनटों में ही बता देती है कि महिला प्रेग्नेंट है या नहीं. अगर कोई कसर रह भी जाती है अल्ट्रासाउंट रिपोर्ट में सब साफ हो जाता है और इसकी कंफर्मेंशन भी मिल जाती है.
क्या आपने कभी सोचा है कि जब अल्ट्रासाउंड मशीन या प्रेग्नेंसी किट नहीं बनी थीं, तब हमारे पूर्वज महिला के गर्भवती होने या न होने का पता कैसे लगाते थे. आपने आज भी गांवों में कई बुजुर्ग महिलाओं को देखा होगा जो चेहरा या नाड़ी पकड़कर इसका पता लगा लेती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज से हजारों साल पहले प्रेग्नेंसी का पता कैसे लगाया जाता था.
हजारों साल पहले भी किए जाते थे प्रेग्नेंसी टेस्ट
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से हजारों साल पहले भी प्रेग्नेंसी टेस्ट किए जाते थे. मिस्र में तो जौ या गेहूं के दाने से प्रेग्नेंसी टेस्ट हो जाता था. यहां तक कि यह भी बता दिया जाता था कि गर्भवती महिला लड़के को जन्म देगी या लड़की को. न्यू किंगडम ऐसा के लिखित दस्तावेजों में इसका जिक्र है कि मिस्र में कई सौ साल पहले इस तरह के प्रेग्नेंसी टेस्ट किए जाते थे.
जौ या गेहूं से ऐसे होता था टेस्ट
लिखित दस्तावेजों के मुताबिक, 1500 से 1300 ईसा पूर्व महिलाओं की प्रेग्नेंसी की जांच के लिए गेहूं या जौ के दाने का प्रयोग किया जाता था. इस दौरान जौ या गेहूं के एक बैग में महिलाओं को अपना यूरिन (पेशाब) डालना होता था. कुछ समय बाद इस बैग को खोलकर देखा जाता था. अगर गेहूं या जौ के दाने अंकुरित हो गए तो माना जाता था कि महिला गर्भवती है. अगर कुछ नहीं होता तो इसका मतलब था कि महिला गर्भवती नहीं है.
ऐसे पता चलता था कि लड़का या लड़की के बारे में
जानकारी के मुताबिक, अगर बैग में सिर्फ जौ के दाने अंकुरित होते थे तो ऐसा समझा जाता था कि महिला लड़के को जन्म देगी वहीं अगर गेहूं के दाने अंकुरित होते थे तो इसे लड़की के जन्म का संकेत समझा जाता था. इतना ही नहीं पुराने समय में कई महिलाएं गर्भवती स्त्री का पेट देखकर भी यह बता देती थीं कि लड़का होगा या लड़की.
यह भी पढ़ें: लैब में असली सोना बना चुके हैं वैज्ञानिक, फिर भी खदानों की खुदाई से क्यों निकाली जाती है यह कीमती धातु?
Source: IOCL
























