Adult University: इस यूनिवर्सिटी में होती है एडल्ट फिल्मों की पढ़ाई, जानिए कहां है ये कॉलेज और क्या पढ़ते हैं छात्र
Adult University: यह यूनिवर्सिटी अमेरिका के कोलंबिया में है. यहां एडल्ट फिल्मों की पढ़ाई होती है. इस कॉलेज को लोकप्रिय एडल्ट कटेंट क्रिएटर और अभिनेत्री Amaranta Hanks के द्वारा शुरू किया गया है.

Colombia Adult University: दुनिया में कई तरह की पढ़ाई होती है और हर कॉलेज एक खास स्ट्रीम के लिए पॉपुलर होता है. किसी कॉलेज में बीए और एमए की पढ़ाई बढ़िया होती है, तो कहीं कॉमर्स और साइंस का बोलबाला होता है. हालांकि, अगर हम आपको बताएं कि दुनिया में एक कॉलेज ऐसा भी है जहां एडल्ट फिल्मों की पढ़ाई होती है, तो क्या आप यकीन करेंगे. यह पढ़कर आप जरूर चौंक गए होंगे, लेकिन यह हकीकत है. आप सोच रहे होंगे कि क्या यह कॉलेज भारत में है? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो रुक जाइए.... ये कॉलेज भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में हैं.
अमेरिका में कहां है यह कॉलेज
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट मुताबिक, यह यूनिवर्सिटी अमेरिका के कोलंबिया में है. यहां एडल्ट फिल्मों की पढ़ाई होती है. इस कॉलेज को लोकप्रिय एडल्ट कटेंट क्रिएटर और अभिनेत्री Amaranta Hanks के द्वारा शुरू किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ वर्कशॉप और ट्रेनिंग भी दी जाती है. एक्ट्रेस यूनिवर्सिटी में कॉन्फ्रेंस भी करवाती हैं. इसके साथ ही कॉलेज में लाइव प्रैक्टिस भी होती है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लाइव प्रैक्टिस के दौरान मॉडल को लगभग 10 से 12 लोगों के साथ रोमांस करना होता है. वहीं प्रैक्टिस में बताया जाता है कि कैसे आपको रोमांस करना है. अगर मॉडल रोमांस के दौरान गलती करती है तो उन्हें सिखाया भी जाता है कि आपने कहां पर गलती की है.
फ्रॉड का शिकार होने से भी बचाती है पढ़ाई
आमतौर पर कई बार युवा पीढ़ी जो इस प्रोफेशन में जाना चाहती है, उसे पता नहीं होता की किन लोगों से मिल कर या कहां जा कर इस इंडस्ट्री में कैसे करीयर बना सकते हैं. इस एडल्ट कॉलेज में नवजवान युवक-युवतियों को यह भी बताया जाता है कि इस फील्ड में अगर करियर बनाना है तो उन्हें किस प्रोड्क्सन हाउसेज के साथ काम करना चाहिए, या फिर किन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहिए. यानि आसान भाषा में कहें तो यह कॉलेज आपको फ्रॉड प्रोड्यूसर या धूर्त लोगों से बचना सिखाता है.
कौन हैं अमारैन्टा हैंक जिन्होंने शुरु किया है ऐसा कॉलेज
अमारैन्टा हैंक पहले एक पत्रकार थीं, बाद में उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया. हालांकि, उनके बारे में एक बात बहुत लोकप्रिय है कि उन्होंने एक बार घोषणा की थी किअगर उनकी होम फुटबॉल टीम ‘डिपोर्टिवो क्यूकुटा’ टूर्नामेंट जीतने में सफल हो जाती है तो वह कोलंबिया की मशहूर सोहो मैग्ज़ीन के लिए न्यूड फ़ोटोशूट करवाएंगी. बड़ी बात यह है कि उनकी टीम जीत भी गई और उन्होंने न्यूड फ़ोटोशूट भी करवाया. इस न्यूड फोटोशूट के बाद वह कोलंबिया में काफ़ी मशहूर हो गईं. इस सफलता के बाद उन्होंने पत्रकारिता की नौकरी छोड़ दी और एडल्ट फ़िल्मों में कदम रखा.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने स्पेस से गिराया अंडा, लेकिन वह टूटा नहीं, जानिए क्यों?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















