ब्लड बैंक में कितना रखा जा सकता है ब्लड, क्या इसकी होती है कोई लिमिट?
रक्त दान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना जाता है. चलिए, आपको ब्लड़ बैक के स्टोरेज से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताते हैं जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

'रक्त दान... महाकल्याण'. रक्तदान करके हम किसी का जीवन बचा सकते हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करते हैं, ताकि इसके जिन लोगों को इसकी जरूरत है उनको मिल सके और उनकी जिंदगी बच जाए. रक्तदान तो आप कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस ब्लड बैंक में आपका रक्त जमा होता है, उसमें कितनी मात्रा में रक्त सुरक्षित रखा जा सकता है? क्या इसकी कोई सीमा होती है?. अगर आपके मन में ऐसे सवाल हैं तो चलिए, आपको उन सवालों के जवाब देते हैं.
क्या ब्लड बैंक की होती है कोई लिमिट
अगर आप किसी अस्पताल या ब्लड अन्य किसी शिविर में ब्लड़ डोनेट करके आते हैं तो उसको केवल 35 दिनों तक ही सुरक्षित रखा जाता है. वहीं अगर लिमिट की बात करें तो यह ब्लड बैंक की क्षमता पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, नोएडा सेक्टर 30 स्थित सुपर स्पेशियलिटी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 500 यूनिट ब्लड को स्टोर करने की क्षमता है. अस्पताल उसी क्षमता के हिसाब से ब्लड डोनेशन लेता है कि ब्लड यूनिट ब्लड 35 दिन में खत्म हो जाए. इस हिसाब से देखें तो ब्लड बैंक की लिमिट कितनी है यह अस्पताल की क्षमता पर निर्भर करता है.
ब्लड बैंक में कैसे सुरक्षित रखे जाते हैं ब्लड
अब चलिए जानते हैं कि ब्लड बैंक में ब्लड को कैसे सुरक्षित रखा जाता है. इसके लिए सबसे पहले खून लेने से पहले डोनर की मेडिकल जांच होती है. इसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, बुखार आदि जांचा जाता है. इसके अलावा खून सिर्फ सिंगल यूज़ स्टरलाइज्ड बैग में ही लिया जाता है, ताकि इंफेक्शन का कोई खतरा न हो. खून लेने के तुरंत बाद उसे HIV, हेपेटाइटिस B और C, मलेरिया, सिफलिस जैसी बीमारियों के लिए जांचा जाता है, अगर कुछ निकलता है तो उसे तुरंत नष्ट कर दिया जाता है. हर ब्लड यूनिट को Barcode और Serial Number से ट्रैक किया जाता है. इसमें एक- एक बात का हिसाब रखा जाता है कि, ब्लड कब लिया गया, किसने दिया और किसे यह ब्लड दिया गया.
इसे भी पढ़ें- इजरायल के पास सबसे तगड़ा ड्रोन कौन-सा है, यह कितना खतरनाक?
Source: IOCL





















