गूगल मैप पर पूरी तरह भरोसा करना कितना नुकसानदायक? बीते कुछ दिनों में हुए हादसों से जान लें हकीकत
बाहर कहीं जाना हो तो गूगल मैप भरोसे का दूसरा नाम बन चुका है, लेकिन गलत रास्ता बताने से गूगल पर अब यह भरोसा टूटने की कगार पर पहुंच चुका है. आइए पिछले कुछ दिनों में हुए हादसों से आपको रूबरू कराते हैं.

सैर-सपाटे पर जाना हो या एग्जाम के लिए, गूगल मैप आजकल हर किसी की पहली पसंद बन चुका है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप पर पूरी तरह भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है? अगर नहीं तो बीते कुछ दिनों में हुए हादसों पर गौर करेंगे तो हकीकत आपके सामने आ जाएगी.
राजस्थान में गूगल मैप ने छुड़वाई परीक्षा
गूगल मैप से परेशान होने का ताजा मामला राजस्थान में चल रही रीट परीक्षा का है. यहां गूगल मैप की वजह से कई कैंडिडेट्स रास्ता भटक गए और उनकी परीक्षा छूट गई. कई कैंडिडेट्स का कहना है कि गूगल मैप की वजह से वे एग्जाम सेंटर के दूसरे गेट पर पहुंच गए. जब तक वे सही गेट पर पहुंचते, एग्जाम शुरू हो चुका था. कई कैंडिडेट्स तो ऐसे भी रहे, जिन्हें महज 30 सेकेंड लेट होने पर भी एग्जाम देने से रोक दिया गया.
गूगल मैप के चक्कर में हो गई लूट
यह मामला पांच फरवरी 2025 का है, जब यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवक गूगल मैप की वजह से रास्ता भटक गया और उसकी कार खेत में जाकर फंस गई. उसने मदद के लिए राहगीरों से गुहार लगाई तो दिक्कत और ज्यादा बढ़ गई. दरअसल, मदद करने के बहाने वहां पहुंचे लोगों ने उसे ठग लिया. वे लोग पीड़ित की कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
गलत रास्ता बताकर गूगल मैप ने छीनी जिंदगी
दिसंबर 2024 के दौरान भी गूगल मैप की वजह से एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, बिजनौर जिले के धामपुर का रहने वाला एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से दिल्ली से धामपुर लौट रहा था. गूगल मैप ने नहटौर के पास उन्हें गलत रास्ता दिखा दिया, जिससे उनकी बाइक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
अधूरे पुल से गिरी कार, मिली मौत
गूगल मैप की वजह से लोग न सिर्फ गलत रास्ते पर पहुंच जा रहे हैं, बल्कि वे मौत के भी शिकार हो रहे हैं. यह हादसा यूपी के बरेली में हुआ था. नवंबर 2024 के दौरान तीन युवक अपनी कार से किसी रिश्तेदार के यहां शादी में जा रहे थे. गूगल मैप ने उन्हें ऐसे पुल पर चढ़ा दिया, जिसका आधा हिस्सा बाढ़ की वजह से बह गया था. युवकों की कार अधूरे पुल से नीचे जा गिरी, जिससे तीनों की मौत हो गई.
इन बातों का रखें ध्यान
आप जब भी कहीं जा रहे हैं तो पूरी तरह गूगल पर भरोसा न करें. इस दौरान आसपास के वाहनों पर भी नजर रखें. कहीं ऐसा न हो कि आप अचानक गलत रास्ते पर चले जाएं. कहीं भी भटकने का अंदेशा होने पर आसपास मौजूद लोगों से बातचीत करके रास्ता पूछ लें. अगर देर रात या सुनसान इलाके में सफर कर रहे हैं तो वाहन की स्पीड ज्यादा तेज न रखें, जिससे गाड़ी को कंट्रोल करने में दिक्कत न हो. इसके अलावा सड़क पर लगातार नजर बनाए रखें, जिससे हादसे से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या जल्दी बदल जाएगा पूरी दुनिया का नक्शा, जानें ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं एक्सपर्ट