ये हैं भारत की सबसे रईस पांच मुस्लिम महिलाएं, जान लें इनके पास कितना पैसा?
आज हम बात कर रहे हैं देश की उन पांच मुस्लिम रईस महिलाओं की, जिन्होंने न सिर्फ अपने मेहनत और लगन से कारोबार में सफलता हासिल की, बल्कि भारत और पूरी दुनिया में मुस्लिम महिलाओं की एक नई पहचान बनाई है.

भारत एक ऐसा देश है जहां हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग को बराबरी का मौका मिलता है. यही वजह है कि यहां की महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं, फिर चाहे वे किसी भी धर्म से ताल्लुक रखती हों, आज हम बात कर रहे हैं देश की उन पांच मुस्लिम रईस महिलाओं की, जिन्होंने न सिर्फ अपने मेहनत और लगन से कारोबार में सफलता हासिल की, बल्कि भारत और पूरी दुनिया में मुस्लिम महिलाओं की एक नई पहचान बनाई है. जहां आम तौर पर यह माना जाता कि मुस्लिम महिलाएं पिछड़ी हुई होती हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता, वहां इन महिलाओं ने इन बातों तोड़कर दिखा दिया है. ये महिलाएं आज करोड़ों-अरबों की कंपनियों को चला रही हैं, हजारों लोगों को रोजगार दे रही हैं और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं. तो आइए, जानते हैं भारत की पांच सबसे अमीर मुस्लिम महिलाओं के बारे में, जिन्होंने अपने बिजनेस टैलेंट और मेहनत से भारत ही नहीं, दुनिया भर में नाम बनाया है.
भारत की सबसे रईस पांच मुस्लिम महिलाएं
1. फराह मलिक भानजी: फराह मलिक भानजी एक बेहद सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं, जो देश की सबसे तेजी से बढ़ती फुटवियर कंपनी Metro Shoes की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वह मुंबई के मशहूर तेजानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके दादाजी ने आजादी के समय मेट्रो शूज की शुरुआत की थी. आज, उनके अंडर में Metro Shoes की भारत में 700 से ज्यादा स्टोर्स हैं और कंपनी का सालाना कारोबार 1,400 करोड़ से भी ज्यादा है. उनकी नेट वर्थ लगभग 26,000 करोड़ है यानी वह भारत की सबसे अमीर मुस्लिम महिला मानी जाती हैं.
2. शमीना वजीर अली: शमीना वजीर अली भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी Cipla में Executive Vice President हैं. उनके काम करने का तरीका, लीडरशिप क्वालिटी और बिजनेस को समझने की क्वालिटी उन्हें एक अलग मुकाम पर ले जाती है. उन्होंने न सिर्फ कंपनी को ऊंचाई पर पहुंचाया, बल्कि मुस्लिम महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन भी बनीं. उनकी नेट वर्थ लगभग 1,540 करोड़ बताई जाती है. उनकी कामयाबी की कहानी साल 2011 में शुरू हुई जब वह मुंबई स्थित सिप्ला कंपनी में शामिल हुईं. वह सिप्ला के संस्थापक एमके हमीद की बेटी हैं और बचपन से ही बिजनेस की समझ रखती थीं. साल 2016 में, उन्हें कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष यानी Executive Vice President बनाया गया, जहां उन्होंने रणनीति, नए प्रोजेक्ट्स और बड़ी-बड़ी डील्स को संभालना शुरू किया था.
3. बीना हरीश शाह: बीना शाह एक जानी-मानी कारोबारी महिला है, जो Signet Chemical Pharma Pvt. Ltd. की मालकिन हैं. उनकी कंपनी फार्मेसी इंडस्ट्री को कच्चा माल यानी Raw Material सप्लाई करती है. बीना शाह सिर्फ एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन ही नहीं हैं, बल्कि वह समाज सेवा में भी आगे हैं. उनका HBS Foundation शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और बाल विवाह जैसी समस्याओं पर काम करता है. वह अपने परिवार के साथ मिलकर सामाजिक बदलाव की दिशा में काम कर रही हैं और उनकी कंपनी आज देश-विदेश में मशहूर है.
4. अर्शिया अल्ताफ लल्लजी: अर्शिया अल्ताफ लल्लजी एक बेहद सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं, जिनके पास तीन से ज्यादा कंपनियां हैं. उनकी सबसे प्रमुख कंपनी Süd-Chemie India Pvt. Ltd.है, जो पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनरी और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को केमिकल्स और उत्प्रेरक (Catalysts) सप्लाई करती है.उन्होंने बहुत ही कम समय में अपना नाम इस इंडस्ट्री में बना लिया है. इस कंपनी को सफल बनाने में अर्शिया अल्ताफ की बिजनेस समझ और वैज्ञानिक जानकारी ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. पिछले 50 सालों में उनकी कंपनी ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाई है. अर्शिया ना सिर्फ एक स्मार्ट बिजनेसवुमन हैं, बल्कि अपने धर्म और संस्कृति का भी सम्मान करती हैं.
5. अलीशा मूप्पन: अलीशा मूप्पन, जाने-माने हेल्थ केयर ग्रुप Aster DM Healthcare की Deputy Managing Director हैं. यह कंपनी दुनिया भर में 700 से ज्यादा हॉस्पिटल और क्लिनिक चला रही है.अलीशा ने न सिर्फ हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि समाज के लिए भी हमेशा काम करती रही हैं. उन्होंने वर्क फ्रॉम होम के दौरान मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर जो रिसर्च और सुझाव दिए, वह भी काफी काम आए है.उनकी मैनेजमेंट स्किल्स और सामाजिक सोच ने उन्हें दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हेल्थ इंडस्ट्री लीडर में से एक बना दिया है.
यह भी पढ़ें: भारत के किन-किन राज्यों में बनते हैं आईफोन, जानें कौन-सा राज्य करता है सबसे ज्यादा प्रॉडक्शन?
Source: IOCL























