ये हैं स्पेस में होने वाली पांच सबसे अजीब चीजें, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Most Strange Things In Space: अंतरिक्ष एक रहस्यमयी जगह है जो हैरान कर देने वाली घटनाओं से भरा है और हमारी समझ से परे है. चलिए इसी क्रम में अंतरिक्ष में होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में जानें.

अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से करीब 418 किलोमीटर ऊपर की तरफ है. यह हर समय करीब 17,500 मील प्रति घंटे या 28,160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती पर परिक्रमा करता है. स्पेस स्टेशन पर धरती से जितने भी वैज्ञानिक अंतरिक्ष में रिसर्च के लिए जाते हैं, उनको वहां पर बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है, वहां पर इतने रहस्य अभी भी कायम हैं, जिनके बारे में अभी भी लोग पता ही कर पा रहे हैं. चलिए आज आपको अंतरिक्ष में होने वाली पांच सबसे अजीब चीजों के बारे में बताते हैं.
सुपरसोनिक झटके
अंतरिक्ष में कोई भी कण बिना छुए ऊर्जा का स्थानांतरण करते हैं. यह अजीब सा एनर्जी ट्रांसफर कुछ अदृश्य संरचनाओं के जरिए होता है, जिसको कि झटके लगना कहा जाता है. इन झटकों में ऊर्जा प्लाज्मा तरंगों और विद्युत व चुंबकीय क्षेत्रों के जरिए ट्रांसफर होती है. यही सुपरसोनिक झटके कहलाते हैं.
आंखों की पुतलियों का चपटा होना
अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण की कमी होती है, इस वजह से अंतरिक्ष यात्रियों की पुतलियां चपटी हो जाती हैं, इस वजह से उनकी दृष्टि धुंधली हो जाती है. वहीं कुछ अंतरिक्ष यात्रियों की आंखों के पिछले हिस्से चपटे हो जाते हैं, जबकि अन्य की ऑप्टिक तंत्रिकाओं में सूजन आ जाती है.
बड़ी मात्रा में पानी का पाया जाना
ऐसा अनुमान है कि धरती के महासागरों के अलावा बृहस्पति के तीन चंद्रमाओं (यूरोपा, गेनीमीड और कैलिस्टो) व शनि के दो चंद्रमा (एन्सेलाडस और टाइटन) के पानी के नीचे समुद्र के होने का अनुमान है. यूरोपा के महासागर में धरती पर पाए जाने वाले पानी की मात्रा से दोगुनी मात्रा में पानी होने का अनुमान है.
कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड रेडिएशन
यह रेडिएशन बिग बैंग के बाद पूरे ब्रह्मांड में मौजूद है. यह एक स्लो माइक्रोवेव रेडिएशन है, जो कि बिग बैंग के मात्र 3,80,000 साल के बाद शुरुआती ब्रह्मांड की एक झलक प्रदान करता है.
ट्राइटन का -391°F तापमान
ट्राइटन, नेप्च्यून का चंद्रमा, सौरमंडल का सबसे ठंडा एक ज्ञात पिंड है, जिसका औसत सतही तापमान -391°F है.
यह भी पढ़ें: भारत के किन राज्यों में अब भी लोग निकालते हैं लॉटरी, जानें इससे कैसे होती है कमाई?

