सिगरेट छोड़िए...बीड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं पता है? जानिए इसे कुछ अमीर अभी भी क्यों पीते हैं
बीड़ी का भारत में अविष्कार 17वीं शताब्दी के करीब हुआ. इसे तेंदू के पत्ते से बनाया जाता है. भारत में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा जैसे राज्यों में बीड़ी का कारोबार सबसे ज्यादा होता है.

सिगरेट पीने वालों को आप अक्सर अपने आसपास देखते होंगे, लेकिन बीड़ी पीने वाले आपको बहुत कम मिलेंगे. हालांकि, जब भारत में सिगरेट इतनी आसानी से उपलब्ध नहीं था, तब लोग बीड़ी ही पीते थे. आज भी जो लोग सिगरेट खरीदने में सक्षम नहीं हैं, वह बीड़ी ही पीते हैं. लेकिन कुछ अमीर लोग भी हैं, जिनके पास अकूत दौलत है... लेकिन इसके बावजूद वह लोग आज भी बीड़ी पीते हैं. हालांकि, ना उस दौलतमंद को पता है और ना ही उस गरीब मजदूर को कि बीड़ी को अंग्रेजी में कहते क्या हैं और उसे अंग्रेजी में लिखते कैसे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं बीड़ी से जुड़ी तमाम बातें.
अमीर लोग बीड़ी क्यों पीते हैं
गरीब आदमी का तो समझ में आता है कि वह मजबूरी में बीड़ी का सेवन करता है, लेकिन अमीर लोग बीड़ी क्यों पीते हैं? क्या आप यह बात जानते हैं. इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साइंस नहीं है, दरअसल बीड़ी का नशा सिगरेट के नशे से थोड़ा अलग होता है और यह थोड़ा हार्ड भी होता है. यही वजह है कि जिन अमीर लोगों को बीड़ी की लत शुरू से लग चुकी है, वह आज भी सिगरेट की अपेक्षा बीड़ी पीना पसंद करते हैं. आपको अपने आसपास ऐसे कई बुजुर्ग मिल जाएंगे... जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनकी जेब जब आप देखेंगे तो उसमें सिगरेट का डिब्बा नहीं, बल्कि बीड़ी का बंडल मिलेगा.
बीड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
बीड़ी का भारत में अविष्कार 17वीं शताब्दी के करीब हुआ. इसे तेंदू के पत्ते से बनाया जाता है. तेंदू के पत्ते में तंबाकू को भर कर बीड़ी तैयार किया जाता है. भारत में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा जैसे राज्यों में बीड़ी का कारोबार सबसे ज्यादा होता है. बीड़ी शब्द की उत्पत्ति मारवाड़ी शब्द बीड़ा से हुई है. इसे हिंदी में बीड़ी लिखते और पढ़ते हैं. लेकिन अंग्रेजी में इसे कई तरीकों से लिखा जाता है. कोई इसे BIDI तो कोई इसे BIRI लिखता है. कुछ लोग तो इसे Beedi लिखते हैं. लेकिन यह सब कुछ शुद्ध नहीं है. बीड़ी को अंग्रेजी में सही रूप में BIDI-e लिखा जाता है. आज के बाद अगर आपसे कोई यह सवाल करें तो आप उसे सही जवाब दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या बूढ़ा होने पर शेर आत्महत्या कर लेता है? पढ़िए बुढ़ापे में कैसा होता है जंगल के राजा का जीवन
Source: IOCL






















