धाकड़ हैं हरियाणा से आने वालीं रेखा गुप्ता, AAP पार्षद को थप्पड़ जड़ने का वीडियो हुआ था वायरल
Rekha Gupta Controversy: रेखा गुप्ता को बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए चुन लिया है, ऐसे में लोग उन्हें हल्के में नहीं लेने की नसीहत देने लगे हैं. क्योंकि एमसीडी में उनका धाकड़ अंदाज दिखा था.

Rekha Gupta Controversy: दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद अब आखिरकार मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस खत्म हो चुका है. दिल्ली में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को महिला मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. रेखा गुप्ता का नाम पिछले कई दिनों से खबरों में चल रहा था, जिसके बाद अब उनके नाम पर मुहर लगाई गई है. रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान होते ही लोग उन्हें लेकर तमाम तरह की जानकारी जुटा रहे हैं, दिल्ली के लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी नई सीएम कैसी हैं और उनकी क्या-क्या उपलब्धियां हैं. इसी बीच कुछ लोग रेखा गुप्ता का वो रूप भी याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो कितनी धाकड़ हैं.
AAP नेता के साथ हुआ विवाद
ये किस्सा साल 2023 का है, जब रेखा गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की तरफ से एमसीडी का मेयर प्रत्याशी बनाया गया था. इस दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ था, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसमें एक वीडियो रेखा गुप्ता का भी था, जिन्होंने आम आदमी के एक पार्षद को थप्पड़ जड़ दिया था. कई लोग उनके इस थप्पड़ कांड को आज उनके सीएम चुने जाने पर याद कर रहे हैं.
दो बार हारीं विधानसभा चुनाव
रेखा गुप्ता बीजेपी की वो नेता हैं, जिन्होंने लगातार दो बार चुनाव में शिकस्त हासिल की. हालांकि इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें तीसरी बार टिकट दिया और चुनाव जीतने पर उन्हें दिल्ली के सीएम का ताज पहना दिया गया. इससे पहले रेखा गुप्ता दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव भी हार गई थीं. वो तीन बार दिल्ली एमसीडी में बीजेपी पार्षद चुनी गईं.
दिल्ली में रेखा गुप्ता चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता सीएम पद पर बैठने जा रही हैं. रेखा गुप्ता बनिया समुदाय से आती हैं, उन्होंने दिल्ली की शालीमार बाग सीट से इस बार चुनाव जीता है.
दिल्ली में बीजेपी की वापसी
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को भारी अंतर से हराया है. इस चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं, जबकि सत्ता में रही आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें ही मिल पाईं. दिल्ली के सीएम रहे और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और तमाम बड़े नेता भी खुद चुनाव हार गए. दिल्ली में इस जीत के साथ बीजेपी ने 27 साल बाद वापसी की है.
ये भी पढ़ें - रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री, जान लीजिए कहां से की है पढ़ाई और किस चीज में है डिग्री
Source: IOCL























