क्या बांग्लादेश पर फिर से कब्जा कर सकता है पाकिस्तान? ये है दोनों देशों की ताकत
पाकिस्तान अब इस स्थिति में नहीं है कि वह बांग्लादेश को फिर से कब्जे में ले पाए. अगर ऐसा होता भी है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत होगा, जिसने कभी बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग किया था.

बांग्लादेश की राजनीति में लंबे समय से उठापटक जारी है. इसकी शुरुआत बीते साल शेख हसीना सरकार के पतन के साथ हुई थी. बांग्लादेश में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, उन्हें जान बचाने के लिए भारत में शरण लेनी पड़ी थी. इसके बाद से बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की कार्यवाहक सरकार है. हालांकि, अब मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश आर्मी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. माना जा रहा है यह तनाव बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की वजह बन सकता है.
मोहम्मद यूनुस जब से बांग्लादेश की सत्ता में आए हैं, तब से ही भारत के साथ रिश्ते खराब होते गए हैं. वहीं, सबसे कट्टर दुश्मन पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश की नजदीकी बढ़ रही है. इसका मजमून दोनों देशों के बीच व्यापार शुरू होने से लेकर सैन्य संपर्क व अन्य घटनाक्रम हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान फिर से बांग्लादेश पर अपना कब्जा कर सकता है. दोनों देशों की आर्मी में कितनी ताकत है?
पाकिस्तान से अलग होकर बना था नया देश
भारत की आजादी के बाद बांग्लादेश कभी पाकिस्तान का हिस्सा हुआ करता था. तब इसे पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था, लेकिन यहां लंबे समय से अलग देश की मांग उठ रही थी. 1971 में बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी ने भारतीय सेना की मदद से बांग्लादेश को आजाद कराने में कामयाबी हासिल की थी. यह युद्ध करीब 9 महीने तक चला था, जिसमें पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान से अलग होने के बाद इस देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली है.
क्या फिर से बांग्लादेश पर कब्जा कर सकता है पाकिस्तान?
सवाल है कि क्या पाकिस्तान की हुकूमत, बांग्लादेश पर फिर से कब्जा कर सकती है? जवाब है-नहीं. दरअसल, पाकिस्तान अब इस स्थिति में नहीं है कि वह बांग्लादेश को फिर से कब्जे में ले पाए. अगर ऐसा होता भी है तो पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत होगा, क्योंकि भारत कभी भी बांग्लादेश को पाकिस्तान का हिस्सा बनने नहीं दे सकता. ऐसा भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है. इसके अलावा सैन्य कार्रवाई के माध्यम से बांग्लादेश पर कब्जा करने से पाकिस्तान को वैश्विक विरोध का भी सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बांग्लादेश एक संप्रभु राष्ट्र है, जिसे संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त है.
कितनी है दोनों देशों की ताकत?
पाकिस्तान सेना की तुलना में बांग्लादेश काफी कमजोर है. ग्लोबल फायर इंडेक्स में 145 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 12वें नंबर पर है. यानी दुनिया के ताकतवर देशों में पाकिस्तान 12वें नंबर पर आता है, वहीं बांग्लादेश इस लिस्ट में 35वें नंबर पर आता है. पाकिस्तान की सेना और उसके सैन्य उपकरण बांग्लादेश की तुलना में काफी आधुनिक हैं. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश भी है.
यह भी पढ़ें: क्या बांग्लादेश में सेना करेगी यूनुस सरकार का तख्तापलट? जानिए कितनी ताकतवर है आर्मी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















