एशिया या यूरोप, किस कॉन्टिनेंट के लोग सबसे ज्यादा छोड़ रहे धर्म?
दुनियाभर में धर्म परिवर्तन के मामले आते रहते हैं कुछ लोग अपने फायदे के लिए धर्म परिवर्तन कर लेते हैं तो कुछ लोग दूसरे धर्म के अच्छाई को देखकर खुद को उस धर्म से जोड़ लेते हैं,

दुनियाभर में धर्म परिवर्तन काफी बडे पैमाने पर हो रहा है, कई लोग खुद को किसी धर्म से अलग कर रहे हैं तो कुछ दूसरे धर्म में परिवर्तन कर रहे हैं. धर्म परिवर्तन के अपने-अपने कारण और फायदे होते हैं. कुछ लोग आर्थिक कारणों से धर्म परिवर्तन कर लेते हैं तो कुछ लोग को अपने धर्म में कुछ बुराईयां नजर आती हैं, इसके चलते वह खुद को धर्म से अलग करके दूसरा धर्म अपना लेते हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि एशिया या यूरोप किस कॉन्टिनेंट के लोग सबसे ज्यादा छोड़ रहे धर्म.
कहां छोड़ रहे लोग सबसे ज्यादा धर्म
एशिया में ऐसे कई देश हैं, जहां लोग तेजी से साथ अपना धर्म छोड़ रहे हैं. हॉन्ग-कॉन्ग और दक्षिण कोरिया इस मामले में नंबर एक पर है. एक रिसर्च के अनुसार, इन देशों में 53 प्रतिशत लोगों ने अपनी धार्मिक पहचान को बदल लिया. इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने किसी भी धर्म को मानने से पूरी तरह इनकार कर दिया. ताइवान में धार्मिक पहचान बदलने का आकंड़ा 42 प्रतिशत रहा, वहीं जापान में 32 प्रतिशत लोगों ने अपनी धार्मिक पहचान को बदला.
वहीं साल 2017 में यूरोप में धर्म परिवर्तन को लेकर एक सर्वे किया गया था, जिसमें मिले आंकड़ों के अनुसार ऐसा कोई भी देश नहीं था जहां 40 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने खुद की धार्मिक पहचान बदली हो. अगर इसमें अमेरिका के आंकड़ों को भी जोड़ दिया जाए तो वहां भी सिर्फ 28 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो मानते हैं कि वे जिस धर्म में पैदा हुए हैं, उसमें अब नहीं है. इस हिसाब से देखा जाए तो एशिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां धर्म परिवर्तन या धर्म को छोड़ने के मामले सबसे ज्यादा होते हैं.
पूर्वी एशिया
सबसे ज्यादा धर्म परिवर्तन या धर्म छोड़ने के मामले पूर्वी एशिया के देशों में होते हैं, जैसे कि हॉन्ग-कॉन्ग में 37 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया में 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं, लेकिन अगर हम दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया की बात करें तो वहां अभी भी लोग अपने धर्म को लेकर संकल्पित हैं और अपने धर्म के साथ बने हुए हैं.
इसे भी पढे़ं- क्या फिर से बन सकता है अखंड भारत? जानिए इसके लिए कितनी लंबी होगी कानूनी प्रक्रिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















