American Army Power In World: कितने देशों को एक साथ हराने की ताकत रखता है अमेरिका? अकेले मचा सकता है तबाही
American Army Power In World: अमेरिका हर मायनों में दुनिया के ताकतवर देशों में गिना जाता है. अमेरिका के पास इतनी शक्ति है कि वो किसी भी देश का मुकाबला आसानी से कर सकता है

American Army Power In World: जब शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, उस वक्त उन्होंने एक बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका चाहे तो किसी भी देश की सत्ता पलट कर रख सकता है. अमेरिका को लेकर हमेशा से ही ये कहा जाता रहा है कि भले ही दुनिया के किसी भी कोने में विवाद हो, लेकिन अमेरिका हमेशा शांतिदूत बनकर बीच में आता है. लेकिन ऐसे में समझने की बात ये है कि आखिर अमेरिका के पास इतनी ताकत कैसे है कि वो हर देश की किसी भी लड़ाई में दखल देने या फिर किसी भी वक्त युद्ध के लिए तैयार हो जाता है.
सबसे ताकतवर है अमेरिका की सेना
अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी सेना में कुल 21.22 लाख ये ज्यादा जवान हैं. इनमें से 13.28 लाख सैनिक एक्टिव हैं, जबकि 7.94 लाख अमेरिका ने रिजर्व कर रखे हैं. अमेरिकन सेना में 9.98 लाख जवान शामिल हैं, जिसमें रिजर्व और नेशनल गार्ड भी हैं. अमेरिकन एयरफोर्स में पांच लाख से ज्यादा जवान, नेवी में चार खाल से ज्यादा, मरीन कॉर्प्स में 2.10 लाख सैनिक हैं. ये देश अपनी सैन्य ताकत के ऊपर 66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा कर देता है. अमेरिका की तुलना में भारत का रक्षा बजट 13 गुना कम है. भारत का रक्षा बजट पांच लाख करोड़ के आस-पास है.
सबसे ज्यादा बिकते हैं अमेरिकी रक्षा उपकरण
अमेरिका के रक्षा विभाग का दावा है कि उनके सैनिक दुनिया में हर जगह हैं. दुनिया के 160 देशों में अमेरिकी जवान तैनात हैं. अमेरिका के हथियार और अन्य रक्षा उपकरण दुनियाभर में बिकते हैं. अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट की मानें तो 2022 में 205 अरब डॉलर के हथियार और रक्षा उपकरण बेचे थे, जो कि साल 2021 की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा था. अमेरिका की ताकत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है जब हाल ही में सैन्य शक्ति के आधार पर रैंकिंग तय करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की तो उसमें अमेरिका एक नंबर पर है.
क्या है अमेरिका का पावर इंडेक्स स्कोर
अमेरिका अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं, वैश्विक प्रभाव और वित्तीय शक्ति के कारण टॉप पर बना हुआ है. अमेरिका का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0744 है. अमेरिका चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, लेकिन यह तय कर पाना कठिन है कि अमेरिका एक ही समय में कितने देशों को हरा सकता है, क्योंकि यह कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि उन देशों की ताकत, युद्ध के तरीके और अमेरिका की अपनी सैन्य रणनीति. अमेरिका के पास दुनिया का सबसे मजबूत सेना है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह हमेशा जीत जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















