क्या वाकई इंसानों को पत्थर बना सकते हैं एलियन? अमेरिकी एजेंसी की खुफिया रिपोर्ट के बीच जान लीजिए जवाब
Aliens Report: एलियंस को लेकर अब तक कोई भी प्रमाण नहीं मिल पाया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरी दुनिया जरूर हो सकती है. इसके लिए पिछले कई दशकों से कोशिश भी की जा रही है.

Aliens Report: हमारी दुनिया के अलावा भी कई और दुनिया हो सकती हैं, ये चीज हमने पहले भी कई बार सुनी और कई हॉलीवुड फिल्मों में देखी भी है. जब किसी दूसरी दुनिया के लोग धरती पर आ जाते हैं और तबाही मचाने लगते हैं. हालांकि अब तक इसका कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है, अमेरिका के कई वैज्ञानिकों और रिसर्च करने वाले लोगों ने कई बार यूएफओ के साथ-साथ एलियंस का जिक्र किया. अब खुफिया एजेंसी सीआईए की एक रिपोर्ट लीक हुई है, जिसमें ये दावा किया गया है कि एलियंस ने एक झटके में कई सैनिकों को पत्थर में बदल दिया.
क्या वाकई एलियंस होते हैं?
एलियंस को लेकर अब तक कोई भी प्रमाण नहीं मिल पाया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरी दुनिया जरूर हो सकती है. इसके लिए पिछले कई दशकों से कोशिश भी की जा रही है, स्पेस में तरह-तरह की आवाजें भेजी जा चुकी हैं, साथ ही दूसरी दुनिया से संपर्क करने की कोशिश आज भी जारी है. एलियंस को लेकर अमेरिकी एजेंसियों और कई संस्थानों ने रिपोर्ट किया है, जिसमें उनके धरती पर आने या दिखन का दावा कई बार किया गया. हालांकि इसे साबित करने के लिए आज तक कोई भी सबूत नहीं दिए गए हैं.
इससे पहले साल 2020 में अमेरिका की तरफ से एक टीम बनाई गई, जिसका नाम अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनोमिना टास्क फोर्स था. इस टीम का काम यूएफओ पर रिसर्च करना और अमेरिका पर दूसरी दुनिया से मंडराने वाले खतरे को पहले से ही भांपना है.
CIA की रिपोर्ट में क्या है?
अमेरिकी एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोल्ड वॉर के दौरान 23 सैनिकों को अचानक एक यूएफओ दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने उस पर हमला किया. हमले के बाद इस जहाज से कुछ चीजें निकलीं और उन्होंने एक झटके में तमाम जवानों को पत्थर में बदल दिया. इस अटैक में दो जवान बच गए थे, जो कुछ दूरी पर ही खड़े थे.
क्या वाकई पत्थर बन सकता है इंसान?
अब आपको इस बात की जानकारी देना भी जरूरी है कि क्या वाकई ऐसा होना मुमकिन है... दरअसल ये सब फिल्मों में ही हम सबने देखा है, बात रही सीआईए की तरफ से दी गई रिपोर्ट की तो उसमें भी इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं दिया गया है. बताया जाता है कि ये सब कहानियां किसी बड़ी घटना या साजिश को दफ्न करने के लिए बनाई गई थीं.
ये भी पढ़ें - दुनिया का अनोखा गांव, जहां लोग एक देश में खाते हैं और सोने के लिए जाते हैं दूसरे देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















