Environment: इकोसिस्टम में कीड़े निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका! जानिए इस बारे में वैज्ञानिकों ने क्या कहा
पारिस्थितिक तंत्र में हर जीव की अपनी एक विशेष भूमिका है. आइए जानते हैं कीट पतंगे दुनिया के लिए कितने जरूरी हैं...

Insects In Ecosystem: पारिस्थितिक तंत्र (Ecosystem) में हर जीव की अपनी एक अहम भूमिका होती है. कीट पतंगे (Insects) भी इस तंत्र का अभिन्न अंग हैं. कीट, कीड़ों का नाम सुनते ही लोगों के मन में उनका अजीब बनावट वाला भयानक सा शरीर और उनका डर आता है. कीड़ों का नाम आते ही लोग उनसे होने वाले नुकसान को याद करते हैं. अपने एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने इस बात पर जोर दिया है कि हमें कीड़ों से इंसान और प्रकृति (Nature) के प्रति योगदान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. साथ ही शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि कीटों की प्रजातियों के संरक्षण के साथ सरकारों को भी इस मामले में जारूकता फैलानी चाहिए.
क्या कहती है शोध?
लेन्कास्टर यूनिवर्सिटी के नए अध्ययन के अनुसार, कीटों के प्रति लोगों के मन में पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी अच्छी भूमिका की भावना न पनप पाने का कारण हैं दुनिया भर में व्यापक और गहराई से जुड़े नकारात्मक सांस्कृतिक पूर्वाग्रह. दुर्भाग्य से पूरी दुनिया में सभी सरकारें जैवविविधता (Biodiveristy) के प्रति अपनी नीति में निष्क्रिय दिखती हैं. पिछले तीन दशकों की अंतरशासकीय रिपोर्ट्स में जैवविविधता में सुधार के लक्ष्यों को रेखांकित करने के बाद भी, कीटों पतंगों में वैश्विक जैवभार, प्रचुरता और विविधता लगातार घटती जा रही है.
इंसान भी हैं इसके जिम्मेदार
लैन्केस्टर में इनवर्टिब्रेट बायोलॉजी एंड कंजरवेशन पॉलिसी के विशेषज्ञ और इस अध्ययन के प्रमुख लेखक फिलिप डोंकरस्ले कहते हैं कि कीड़ों सहित जैवविविधता में गिरावट हम लोगों की ही गतिविधियों का नतीजा है. उन्होंने इस बात की संभावना भी जताई कि ऐसा तब तक चलता रहेगा जब तक हमें ऐसे बिंदु पर ना पहुंच जाएं जहां पारिस्थितिकी तंत्र हमारी अपनी प्रजाति के लिए निर्णायक हो जाएगा. डोकरस्ले का कहना है कि अंतरशासकीय कदम अभी अच्छे परिणाम नहीं दे पाए हैं. शोधकर्ताओं ने इस बात को रेखांकित किया कि कीड़ों के बहुत सारे फायदे होते हैं और उनकी पारिस्थितिकी तंत्र में मूलभूत तरह की भूमिका होती है, जिसमें पौधों का परागीकरण या कई जानवरों और इंसानों तक के लिए भोजन का स्रोत होना भी शामिल है.
कीड़ों पर आत्मनिर्भरता
इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कई अन्य तरह के फायदे भी गिनाए, जिनमें उनके पार्क या बागीचों में खूबसूरत तितलियों (Butterflies) को देखने पर मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव, उनके कॉस्मेटिक्स और दवा उद्योगों में विभिन्न किस्म के लाभ आदि शामिल है. इसके अलावा वैज्ञानिको ने कीड़ों (Insects) के संरक्षण में मदद करे के लिए कार्य योजना कई रणनीति प्राथमिकताओं को बताया है. इसमें सरकारों को सार्वजनिक तौर पर आगे आकर प्रयास कर अपनी निष्क्रियता दूर करना, कीड़ों कीवजह से तकनीकी विकास को रेखांकित करना, पैधों, स्तनपायी जानवरों (Animals), पक्षियों के संक्षरण समूह का बहुत सी प्रजातियों पर अंतरनिर्भरता, कीड़ों के संरक्षण का दूसरी प्रजातियों को होने वाले फायदे भी रेखांकित किए.
मानसिकता भी है एक फैक्टर
शोधकर्ताओं का कहना है कि कीटों से होने वाले फायदे बहुत हैं, लेकिन उनसे होने वाले नुकसान और आशंकाएं भी इतनी ज्यादा हैं कि वे उनके संरक्षण में ही बाधक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस मानसिकता से उभरकर पारिस्थतिकी तंत्र, खाद्य शृंखला, मानसिक स्वास्थ्य, और तकनीकी क्षेत्रों में कीड़ों की भूमिका को स्वीकारना होगा.
यह भी पढ़ें - बार, क्लब, पब और लॉन्ज में क्या अंतर होता है? अक्सर लोग इनमें होते हैं कंफ्यूज! जानिए इनके बीच के फर्क को
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























