Today's History: जब कोयले की खदान में जिंदा दफन हो गए 181 लोग, इस देश में हुआ दर्दनाक हादसा
28 April History: 28 अप्रैल की तारीख के नाम पर काफी दर्दनाक घटनाएं दर्ज हैं. इनमें अमेरिका की कोल माइन के हादसे से लेकर पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन और मुसोलिनी की हत्या तक शामिल है.

इतिहास में 28 अप्रैल की तारीख कुछ दुखद यादों से जुड़ी है. 1914 में इसी दिन अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया के एस्सेल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, दोपहर 2:30 बजे खदान में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिससे खदान का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया और वहां काम कर रहे 181 मजदूर जिंदा दफन हो गए थे. वहीं, 28 अप्रैल 1986 के दिन सोवियत संघ ने यह स्वीकार किया था कि दो दिन पहले यूक्रेन के चेरनोबिल में परमाणु विकिरण हुआ था.
2024 में 28 अप्रैल को ही शंघाई में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम के धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने ओलंपिक चैम्पियन दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए 14 साल बाद तीरंदाजी विश्व कप में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. विश्व कप के अंतिम मुकाबले में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम की पहली जीत थी. इस जीत से पहले महिला टीम ने 2013 विश्व कप में दो बार जुलाई में मेडेलिन तीसरे चरण और अगस्त में व्रोकला चौथे चरण में कोरियाई टीमों को हराया था.
देश-दुनिया के इतिहास में 28 अप्रैल की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.
- 1740: मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन.
- 1910: इंग्लैंड में क्लोड ग्राहम व्हाइट नाम के पायलट ने पहली बार रात में विमान उड़ाया.
- 1914: अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया के एस्सेल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत.
- 1932: इंसानों के लिए पीत ज्वर का टीका विकसित करने की घोषणा.
- 1935: रूस की राजधानी मॉस्को में भूमिगत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत.
- 1937: इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का जन्म. एक शासक के तौर पर उनका जीवन जितना राजसी और भव्य रहा, उनके जीवन का अंतिम समय और उनकी मौत उतनी ही दुखद और त्रासद रही.
- 1943: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से जापान की अपनी यात्रा के दौरान मेडागास्कर के निकट एक जर्मन पनडुब्बी से जापानी पनडुब्बी में सवार हुए.
- 1945: इटली के तानाशाह बेनितो मुसोलिनी, उनकी प्रेमिका क्लारा पेटाची और उसके सहयोगियों की हत्या.
- 1964: जापान आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में शामिल हुआ.
- 1986: सोवियत संघ ने हादसे के दो दिन बाद स्वीकार किया कि 25 अप्रैल को यूक्रेन के चेरनोबिल में परमाणु रिसाव हुआ.
- 1995: दक्षिण कोरिया में मेट्रो में गैस विस्फोट होने से 103 लोगों की मौत.
- 1996: आस्ट्रेलिया के बंदूकधारी मार्टिन ब्रायंट ने तस्मानिया के पोर्ट आर्थर इलाके में गोलियां बरसाकर 35 लोगों की जान ले ली। इसे उस समय देश के इतिहास में गोलीबारी की भीषणतम घटना बताया गया, जिसके बाद शस्त्र नियमों को कड़ा किया गया.
- 2001: अमेरिकी बिजनेसमैन डेनिस टीटो पहले अंतरिक्ष पर्यटक बने. उन्होंने छह दिन की अंतरिक्ष यात्रा के लिए करीब दो करोड़ डॉलर की रकम अदा की.
- 2003: दुनिया भर में कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इसी दिन काम के दौरान मारे गए मजदूरों को भी याद किया जाता है.
- 2003: एप्पल ने आईटयून्स स्टोर की शुरुआत की, जिससे उपभोक्ता इंटरनेट से संगीत सीधे अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते थे.
- 2007: श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व क्रिकेट चैंपियन बना.
- 2008: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पीएसएलवी-सी9 के प्रक्षेपण के साथ एक नया इतिहास रचा.
- 2020: भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 937 तक पहुंची. संक्रमितों की तादाद 29,974 के पार.
- 2021: कोरोना वायरस संक्रमण के देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,60,960 नये मामले सामने आए और कुल मामले 1,79,9,267 पर पहुंचे. मरने वालों की तादाद दो लाख पार.
- 2024: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार को उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हुआ तो दोनों देशों के कौन-से इलाके हो जाएंगे तबाह, कहां बिल्कुल नहीं होगा असर?
Source: IOCL





















