दुनिया में हैं 195 देश, लेकिन भारत और चीन में ही क्यों रहती है 40 फीसदी से ज्यादा आबादी? सोचा है कभी
Why More population Live In India China: दुनिया में इतने सारे देश हैं, लेकिन फिर भी आज की तारीख में भारत और चीन में सबसे ज्यादा आबादी रहती है. इसके कई कारण हैं, कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं.

बढ़ती हुई जनसंख्या इस वक्त भारत के लिए समस्या बनी हुई है. आज की तारीख में भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. कहा तो यह भी जा रहा है कि भारत में इतनी ज्यादा जनसंख्या की वजह से यहां पर गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. चीन ने भले ही अपनी बढ़ती हुई आबादी को कंट्रोल में कर लिया है, लेकिन एक वक्त पर वहां पर भी ऐसा ही हाल था. हालांकि आज भी चीन दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. दुनिया की आबादी 8 बिलियन के आसपास बताई जाती है, लेकिन 40% से ज्यादा आबादी सिर्फ भारत और चीन में ही रहती है. चलिए जानें कि ऐसा क्यों है.
दोगुनी है धरती की आबादी
आज के समय में भारत और चीन से भी ज्यादा विकसित देश दुनिया में मौजूद हैं, ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि सिर्फ इन दोनों देशों में इतनी आबादी रहती है तो यहां पर ऐसा क्या खास है. यूरोपियन और अमेरिकन देशों की आबादी इतनी ज्यादा क्यों नहीं बढ़ी जितनी कि इन दोनों देशों में है. वैसे तो यह धरती 4 अरब तक लोगों के रहने के लिए परफेक्ट है, लेकिन आज की तारीख में यहां दोगुनी संख्या में आबादी रह रही है. दुनिया की 60% आबादी सिर्फ एशिया में रहती है.
खेती योग्य जमीन
एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत की मिट्टी बहुत ज्यादा उपजाऊ है और यहां पर बहुत अच्छे तरीके से खेती हो सकती है. आबादी बढ़ने का एक कारण यह भी हो सकता है. हालांकि यह अभी से नहीं है, बल्कि हजारों साल पहले सभ्यताओं के समय भी भारत और चीन बड़ी आबादी का केंद्र रहे हैं. लेकिन इन दोनों देशों की आबादी बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं.
भौगोलिक कारण
ये दोनों देश भौगोलिक लिहाज से रहने के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. भारत में हिमालयन रेंज है और चीन की रेंज में चांगबाई माउंटेन रेंज है. इन्हीं दोनों वजहों के कारण साइबेरिया की बर्फीली हवाएं यहां नहीं आ पाती हैं. इसके अलावा ये माउंटेन रेंज दक्षिणी हवाओं को बाहर जाने से रोकते हैं, इसलिए यहां पर बारिश अच्छी होती है.
आसानी से मिलता है रोटी कपड़ा और मकान
भारत और चीन में पानी की कमी नहीं हैं. भारत में जहां करीब 400 नदियां बहती हैं, वहीं चीन में यह आंकड़ा 1500 से ज्यादा है. इसी की वजह से पहाड़ों में एक अच्छा रहने लायक पर्यावरण बनता है. जिंदा रहने के लिए आमतौर पर तीन चीजें अहम हैं रोटी कपड़ा और मकान. ये तीनों चीजें दोनों देशों में आसानी से उपलब्ध हो जाता है. दोनों देशों में कृषि भूमि अच्छी होने की वजह से यहां पर लोगों ने रहने के लिए घर बनाने शुरू कर दिए थे. इसके अलावा दोनों ही देशों में खनिज और वन ज्यादा मात्रा में हैं, जो कि जनसंख्या को आकर्षित करते हैं. कुल मिलाकर भारत और चीन में इतनी आबादी होने के कारण कृषि योग्य भूमि, सांस्कृतिक कारण, आर्थिक विकास, प्राकृतिक संसाधन और जनसंख्या वृद्धि शामिल है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में अक्सर क्यों चलती है धूल भरी आंधी? जान लीजिए जवाब
Source: IOCL























