जब Virat Kohli को The Kapil Sharma Show देखने के लिए चुकानी पड़ी थी 3 लाख रुपये की बड़ी रकम, खुद किया खुलासा
कपिश शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) पर आकर हर कोई अपनी जिंदगी की किताब को खोलकर रख देता है, ऐसा ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी किया.

Virat Kohli on The Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो पर सभी स्टार्स आते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से शेयर करते हैं. एक बार कपिल के शो में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) भी आए थे. उस वक्त कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा ही मजेदार किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे उन्हें ये शो देखने के लिए 3 लाख रुपये देने पड़े थे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि, 'जब हमारी पूरी टीम फ्री होती है तो सब साथ में बैठकर कपिल शर्मा का शो देखना पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि श्रीलंका के दौरे पर, जब हम लोग एयपोर्ट पर बैठे थे. मैं बोर हो रहा था, मैंने सोचा कुछ देख ही लेते हैं. वहां वेट करते-करते काफी देर हो गई थी. मुझे पता ही नहीं चला कि मेरा वाईफाई नहीं है'.
View this post on Instagram
कोहली ने आगे बताते हुए कहा, 'मैने अपने इंडिया के 3जी सेल्यूलर नेटवर्क पर ही शो चला दिया. एक घंटा इंटरनेशनल रोमिंग पर हमने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल देखा. उसी वक्त मेरे भाई का कॉल आया. मैंने उसे बताया कि बैग्स का इंतजार कर रहे हैं. उसने कहा तेरा फोन बिल आया है 3 लाख का'.
View this post on Instagram
वहीं, आपको बता दें कि विराह कोहली ने एक बार अपने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि वो ब्लाइंड डेट पर भी जा चुके हैं. हालांकि वो 5 मिनट बाद ही वहां से भाग आए थे.
यह भी पढ़ेंः
Jay Bhanushali और Mahhi Vij ने बीच पर मनाया बेटी Tara का दूसरा जन्मदिन
बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पूरे किए 15 साल, अब भी पहली फिल्म की तलाश
Source: IOCL



























