Amitabh Bachchan के शो KBC में 12 साल की उम्र में अपने डैड Saif Ali Khan का साथ देने पहुंची थीं Sara Ali khan
सारा अली खान ने साल 2005 में अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी' पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. जब सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के साथ अपनी फिल्म 'सलाम नमस्ते' को प्रमोट करने पहुंचते थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की कोई भी फोटो और वीडियो इंटरनेट वायरल होती दिखाई देती हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से 12 साल छोटी सारा अली खान का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है. इंटरनेट पर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ साल 2005 के एक एपिसोड की क्लिप सामने आई है जिसमें छोटी सारा अली खान को अमिताभ बच्चन को आदाब करते दिखाई दे रही हैं. जबकि मेगास्टार कहते हैं, बहुत प्यारी हो आप. इस वीडियो में सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान और प्रीति जिंटा के साथ आई थी.
View this post on Instagram
इस वीडियो में ये भी देखा गया कि सारा अली खान अपने पिता की आने वाली फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ को प्रमोट करने के लिए पहुंची थी. वीडियो में अमिताभ बच्चन दर्शकों के बीच में बैठी सारा और उसकी दोस्त को देखकर बहुत खुश होते है और बिग बी ये पूछते हैं कि, ‘सारा, आप कैसी हैं?’ सारा प्यार से जवाब देते हुए कहती हैं कि, ‘ ठीक हूँ’ और फिर कहती है ‘आदाब’ बाद में वीडियो क्लिप में सैफ अली खान को सारा अली खान बड़े की कमाल के एक्सप्रेशन से देखती हैं. इस एपिसोड में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने 50,00,000 जीते थे.
दर्शकों को बीच सारा अली खान अपने डैड को चीयर करने के लिए उनकी आने वाली फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी. वीडियो में बिग बी सारा से बात करते और उनके साथ खुशियां बांटते नजर आ रहे हैं. बच्चन उसे 'आदाब' करने के लिए भी कहते हैं, जो वह बड़ी ही खूबसूरती से करती है. वीडियो में सारा ने गुलाबी रंग के टॉप और नीले रंग की जींस पहनी हुई थीं, जबकि उनके लंबे बाल खुले हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























