जीतू भैया की 'गर्लफ्रेंड' बनने वाली ये हसीना है बेहद स्टाइलिश, इंजीनियरिंग की जॉब छोड़कर किया ये काम
पंचायत सीरीज में सचिव जी के नाम से पॉपुलर होने वाले जितेंद्र कुमार फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. उनकी हर सीरीज पर दर्शकों की नजर बनी रहती है.

Jitendra Kumar Girlfriend: 'जीतू भैया'नाम से ही शायद आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि आज हम किसके बारे में बात कर रहे हैं. जितेंद्र कुमार सिर्फ अपने एक्टिंग स्किल से ही फेमस नहीं है बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है. पंचायत हो या जादूगर दोनों ही जगह उन्होंने अपना खूब जादू दिखाया है. जादूगर में उनके साथ नजर आने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड है, जिनका नाम आरूषी शर्मा है, जो काफी स्टाइलिश है.
पंचायत सीरीज में सचिव जी के नाम से पॉपुलर होने वाले जितेंद्र कुमार फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. उनकी हर सीरीज पर दर्शकों की नजर बनी रहती है. जादूगर का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो लोगों ने उसे खूब प्यार दिया था. जादूगर में नजर आने वाली आयुषी शर्मा कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल में भी नजर आई थी. आरूषी शर्मा ने इंजीनियरिंग की जॉब छोड़ कर फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. अब आरूषी शर्मा फैशनिस्टा बन गई है.
View this post on Instagram
आरुषि ने इंजीनियरिंग छोड़कर सिर्फ इस इंडस्ट्री में कदम ही नहीं रखा है बल्कि वह अपने स्टाइल से लोगों को इंप्रेस करती हुई नजर आती है. टाई डाई प्रिंट वाला उनका मल्टी कलर टॉप इस बात का सबूत है कि उनकी चॉइस कितनी अच्छी है, गर्मी में आप इस टॉप को कैरी कर सकते हैं. जींस के साथ नॉट डिटेल वाला यह क्रॉप टॉप आपके लुक में जान डाल देगा. गर्मियों के लिए इस तरह की प्रिंटेड मिडी ड्रेसेस बहुत ही बढ़िया रहती है, जिसने कंफर्ट के साथ फिगर भी हाईलाइट होता है.
रेड कलर की स्लिट ड्रेस में हसीना बेहद खूबसूरत लग रही है ,समुद्र किनारे आप भी इस तरह की ड्रेस को कैरी कर सकते हैं ,जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा. यंग लड़की आरुषि के लुक को आराम से कैरी कर सकती है ,डीप नेक लाइन के क्रॉप टॉप जींस और लौंग श्रृग में दिख रहा आरुषि का यह लुक काफी कैजुअल लुक है.
View this post on Instagram
को-आर्ड सेट में आरुषि का लुक बहुत ही सेक्सी लग रहा है. पीच शेड के स्ट्रैपी क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग स्कर्ट पहनी थी, उनका डीप स्वीटहार्ट नेक लाइन वाला टॉप पूरी तरह से ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा था.
इस तस्वीर में आरुषि पेस्टल शेड की शर्ट ब्लैक शॉर्ट्स में दिखाई दे रही है. आरुषि ने अपने लुक में स्टाइल कंसर्ट बढ़ाने के लिए शर्ट को खोलकर उसमें नॉट बांधी हुई है. जो बताता है कि उन्हें अपने लुक को स्टाइलिश बनाना आता है गर्मियों में आप अपने आप को इस तरह के लुक में ढाल सकते हैं.
Katrina-Vicky के घर कब आएगा नन्हा मेहमान? एक्ट्रेस ने दोस्त से किया बेबी प्लानिंग का खुलासा
टॉप हेडलाइंस

