हानिया आमिर का एक्स आसिम अजहर के साथ पार्टी करते वीडियो वायरल, नेटिजन्स बोले- 'पैचअप हो गया'
Hania Aamir-Asim Azhar Patch Up: हानिया आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्स बॉयफ्रेंड आसिम अजहर का कॉन्सर्ट एंजॉय करती दिख रही हैं. ऐसे में नेटिजन्स दोनों के पैचअप के कयास लगा रहे हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर प्रसनल लाइफ तक में फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं. हानिया एक दौर में पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर को डेट कर रही थीं. हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. लेकिन अब हानिया और आसिम के पैचअप की खबरें सामने आ रही हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर हानिया आमिर और आसिम अजहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक पाकिस्तानी इवेंट का है जहां आसिम परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं और हानिया उनके ठीक सामने खड़े होकर उनके गानों को जमकर एंजॉय करती दिख रही हैं. अब दोनों का ये वीडियो देखकर नेटिजन्स कयास लगा रहे हैं कि उनका पैचअप हो गया है.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर नेटिजन्स ने किया रिएक्ट
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- 'पैचअप हो गया भाई.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'अरे नहीं यार. ये मैं नहीं देख सकती. हानिया मेरे लिए एक अलग ही लेवल पर है. अब मैं उसे फिर से आसिम के साथ पैचअप करते देख रही हूं.' एक शख्स ने सलाह देते हुए कहा- 'अब पैचअप कर लो वो फिर साथ होंगे.' एक शख्स ने लिखा- 'हानिया चली अपने एक्स के पास.'




5 साल पहले हुआ था हानिया-आसिम का ब्रेकअप
बता दें कि हानिया आमिर और आसिम अजहर का साल 2020 में ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद हानिया का नाम बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह के साथ जुड़ा. वहीं आसिम अजहर ने पाक एक्ट्रेस मीरब के साथ सगाई कर ली थी. हालांकि बाद में उनकी सगाई टूट गई.
हानिया आमिर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर हानिया आमिर ने हाल ही में पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साछ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
Source: IOCL






















