रक्षाबंधन से पहले दिल्ली में भयंकर जाम, गाड़ियों का हिलना हुआ मुश्किल
Heavy Traffic in Delhi: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नोएडा से दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज रूट पर भयंकर जाम लग गया. गाड़ियां की लंबी कतार सड़कों पर खड़ी दिखीं.

रक्षाबंधन से पहले दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर जाम लग गया. कुछ जगहों पर गाड़ियों का हिलना मुश्किल हो गया. लोगों ने सोशल मीडिय पर शिकायत की कि वो घंटों से जाम से फंसे हुए हैं. दरअसल, रक्षाबंधन को लेकर लोग घरों से बाहर खरीददारी करने के लिए निकले हैं. राजधानी दिल्ली के बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक का हाल गुरुवार (8 अगस्त) की शाम को बुरा हो गया.
लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हाल
वहीं, लोग अपने दफ्तरों से घरों की ओर भी लौट रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों की कतारें साफ देखी जा सकती हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि आउटर रिंग रोड जाम है. सात किमी की दूरी को तय करने में मैप पर एक घंटे का समय दिखा रहा है. उन्होंने यहां तक कहा कि ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए कोई ऑफिसर भी नहीं है. इस पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि एरिया ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सूचित कर दिया गया है.
एक और यूजर ने लिखा कि हस्तसाल गांव रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम है. आपातकालीन वाहन भी ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. एक शख्स ने लिखा कि मानस मार्ग के टी पॉइंट पर जीसस मैरी कॉलेज के बाहर भारी जाम है.
@dtptraffic 30 minutes at one point this is management
— Nitish Garg (@OT_NITG) August 8, 2025
Called 1095 no response, congestion in network
azadpur, delhi pic.twitter.com/SWGD9vqTlm
ट्रैफिक पुलिस ने कुछ लोगों को रिप्लाई करते हुए फोन नंबर भी दिए और कहा कि इस पर संपर्क किया जा सकता है. एक और यूज ने लिखा, "मैं गाजीपुर रोड पर धर्मशील अस्पताल के पास एक घंटे से अधिक समय से जाम में फंसा हुआ हूं."
बता दें कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. ऐसे में जो लोग दिल्ली के आस पास के रहने वाले हैं वो भी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं जिसका असर भी ट्रैफिक पर देखने को मिला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















