क्या राजकुमार हिरानी बना रहे हैं वेब सीरीज ! तरण आदर्श के एक ट्वीट से सामने आई बात
दरअसल इस खबर ने तब जोर पकड़ा जब फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया. उनके ट्वीट से ऐसा संकेत मिलता है कि राजकुमार हिरानी किसी वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं.

नई दिल्लीः इस साल बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. द फैमिली मैन में अभिनेता मनोज वाजपेयी के किरदार को सबने खूब सराहा है. अभिनेता इमरान हाशमी ने भी इसी साल अपनी पहली वेब सीरीज की. अभिनेताओं के साथ- साथ कई फिल्मकारों ने भी इस साल अपना डिजिटल डेब्यू किया है. अब इसी कड़ी में नया नाम जुड़ रहा है पीके और थ्री इडिएट्स जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्मकार राजकुमार हिरानी का. खबर है कि राजकुमार हिरानी किसी वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं.
दरअसल इस खबर ने तब जोर पकड़ा जब फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया. तरण आदर्श के ट्वीट में मुख्य रुप से राजकुमार हिरानी को एक खेल पर बन रही बायोपिक के लिए अप्रोच किया गया इस बात का जिक्र था. लेकिन तरण के इस ट्वीट के आखिरी लाइन में उन्होंने राजकुमार हिरानी के डिजिटल डेब्यू और वेब सीरीज की भी बात की.
#Xclusiv: What is #RajkumarHirani making next? Has been approached for two films on #cricket: Biopic of a legendary cricketer for a top Studio... Next #cricket story being penned by #AbhijatJoshi... Hirani is also working on a web series... Let's see which goes on floors first. pic.twitter.com/Rn6kOee9aC
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2019
हालिया दिनों में वेब सीरीज की भरमार हो गई है. बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार वेब सीरीज में भी झंडा गाड़ चुके हैं. वास्तव जैसी कई बड़ी फिल्मों के डॉयरेक्टर महेश मांजरेकर भी इन दिनों वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं. महेश मांजरेकर की इस वेब सीरीज में अभय देओल मेन लीड में हैं. अजय देवगन भी बतौर प्रोड्यूसर वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. त्रिभंगा नाम से बन रही इस वेब सीरीज में अजय देवगन की पत्नी काजोल भी होंगी. करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बैनर्जी एक बार फिर द घोस्ट स्टोरी के नाम से वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
