Tunisha Sharma Death News Live: तुनिषा के कपड़े और ज्वैलरी को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी पुलिस, 17 लोगों का बयान दर्ज
Tunisha Sharma Death News Live: टीवी एक्ट्रेस तनिषा शर्मा ने बीते दिन अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत से जुड़े पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.

Background
Tunisha Sharma Death Updates: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत कई तरह के सवाल और शक खड़े कर रही है और ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि तुनिषा प्रेग्नेंट नहीं थी और फांसी के बाद दम घुटने से उनकी मौत हुई.
मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि मृतका तुनिषा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट किया गया है. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) चंद्रकांत जाधव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “तुनिषा शर्मा एक टीवी शो में बतौर एक्ट्रेस काम करती थीं. तुनिषा शर्मा और शीजान खान का लव अफेयर था. 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद शो के सेट पर एक्ट्रेस ने सुसाइड कर ली.'
एसीपी ने आगे कहा, “तुनिषा की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी शीजान को गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिषा की मौत का कारण फांसी बताया गया है.
बता दें कि 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की एक्ट्रेस तुनिषा के शो के सेट पर मृत पाए जाने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत शीज़ान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. रविवार को अधिकारी उन्हें वलीव पुलिस स्टेशन से वसई कोर्ट ले गए थे. अदालत में, शीज़ान के वकील शरद राय ने मीडिया से बात की और कहा, “जो कुछ भी हुआ है, पुलिस और अदालत काम कर रही है. उन्हें (शीजान खान) अदालत में पेश किया गया है. उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.” यह कहते हुए कि मामले की जांच चल रही है, एसीपी जाधव ने स्पष्ट किया कि अब तक लव जिहाद या ब्लैकमेलिंग का कोई एंगल नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से एविक्ट होते ही Ankit Gupta ने ‘मंडली’ पर निकाला गुस्सा, फिर से शो में वापसी पर कही ये बात
Tunisha Sharma के सुसाइड के बाद टीवी शो ‘अली बाबा-दास्तान ए काबुल’ की शूटिंग ठप्प, एक्ट्रेस ने सेट पर ही लगाई थी फांसी
कल होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर मुंबई के जेजे अस्पताल से निकाला गया.
Maharashtra | Mortal remains of TV actor Tunisha Sharma being taken out of JJ Hospital in Mumbai
— ANI (@ANI) December 26, 2022
Her last rites will be performed tomorrow at a crematorium ground in the Mira Road area. pic.twitter.com/JFrlCbl6zC
दर्ज हुआ 17 लोगों का बयान
इस केस में पुलिस ने अब तक 17 लोगो का बयान दर्ज किया और अभी भी लोगों का बयान दर्ज करने का सिलसिला शुरू है.
Source: IOCL





















