Kapil Sharma Show पर इस वीकेंड नज़र आएंगे आईपीएल के उभरते सितारे, क्रिकेटर Axar Patel ने बताया- इस एक्ट्रेस के हैं बहुत बड़े फैन
'द कपिल शर्मा शो' में इस हफ्ते अक्षर पटेल, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई कपिल के साथ मस्ती करते नज़र आएंगे. कपिल ने शो के दौरान अक्षर पटेल से कई सवाल किए.

कपिल शर्मा के शो में इस वीकेंड स्पेशल गेस्ट नज़र आने वाले हैं. टीवी कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस बार भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई नजर आएंगे. हाल ही में सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो शेयर किया. वीडियो में कपिल आईपीएल के भारतीय टीम के सितारें अक्षर पटेल, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं. शो में कपिल शर्मा सबके साथ खूब मस्ती करते दिखाई देते हैं और क्रिकेटर्स भी खूब मस्ती मजाक करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
कपिल शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को क्रिकेटर्स के फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. शो में कपिल अक्षर पटेल से कई सवाल करते दिखाई दिए.वह पूछते हुए नज़र आए कि आपकी बॉलीवुड में कौन सी फेवरेट एक्ट्रेस हैं. इसके जवाब में अक्षर पटेल कहते हैं कि मेरी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पोदुकोण हैं.
View this post on Instagram
भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, हम सब ने कपिल के स्टेज पर बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया. उन्होंने कपिल और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया. हाल ही में रिलीज हुए कपिल के प्रोमो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा है.
Source: IOCL



























