एक्सप्लोरर
The kapil sharma show: सेट पर पहुंचीं फराह खान तो सपना ने ऑफर की मैं हूं ना मसाज, फिर लगा कॉमेडी का तड़का
Bollywood: द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं फराह खान तो सेट पर खूब मस्ती खूब धमाल हुआ था. फराह खान खुद भी काफी हाज़िर जवाब हैं. शो पर पहुंचने के बाद उनका ये अंदाज़ खूब देखा गया.

source - social media
अगर आपको खुश रहना है, हंसना है, बुरे दौर को भूलना है तो द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) देख सकते हैं. खासियत ये है कि यहां केवल आपको मिलेगी हंंसी की डोज़. और उसे संभालना आपको भारी पड़ सकता है. ऐसा ही कॉमेडी का तड़का लगा था जब शो में पहुंची थीं फराह खान और स्टेज पर आईं शो की जान यानि सपना. फराह खान को ऑफर की मैं हूं ना मसाज द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं फराह खान तो सेट पर खूब मस्ती खूब धमाल हुआ था. फराह खान खुद भी काफी हाज़िर जवाब है और इसीलिए वो खासतौर से जानी जाती हैं. शो पर पहुंचने के बाद उनका ये अंदाज़ खूब देखा गया. लेकिन फराह की बोलती भी तब बंद हो गई जब स्टेज पर आ सपना ब्यूटी पार्लर की मालकिन सपना. और फिर सपना ने फराह खान को ऑफर की ऐसी ऐसी शानदार मसाज कि सुनने वालों के हंस हसं कर पेट में दर्द हो गया. खासतौर से मैं हूं ना मसाज. अब इस मसाज की खूबियां क्या थी वो आज खुद ही सपना की जुबानी जान लीजिए.
शो के इंतज़ार में हैं फैंस फरवरी से ही शो ऑफ एयर हैं और फैंस बेसब्री से इसके दोबारा शुरु होने का इंतज़ार कर रहे हैं. जिसकी तैयारियां भी लगभग शुरु हो चुकी है हाल ही में ख़बर आई कि मई में शो को फिर से ऑ एयर कर दिया जाएगा. लेकिन मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है. क्योंकि कोरोना काल की वजह से ही शो को अस्थायी रूप से बंद किया गया था. और अब मुंबई में जिस तरह से मामलों में इज़ाफा हो रहा है उससे लग रहा है कि फिलहाल शो चालू नहीं होगा ये भी पढ़ेंः In Pics: वो अभिनेत्रियां जिन्होंने 35 की उम्र के बाद भी नहीं बसाया घर, कुछ तो बिना शादी के ही बन गई मां हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





























