'मैं सब छोड़कर सेवा भाव में पूरी तरह...' परिवार छोड़ साध्वी बनेंगी युविका चौधरी
Yuvika Chaudhary Saint: एक्ट्रेस युविका चौधरी एक्टिंग छोड़कर अब व्लॉगिंग कर रही हैं. उन्होंने एक खुलासा किया है कि वो आगे चलकर साध्वी बन जाएंगी.

Yuvika Chaudhary Saint: युविका चौधरी टीवी की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सालों तक टीवी में काम किया है और कई फिल्मों में भी काम किया है. युविका अब इंडस्ट्री छोड़कर व्लॉगिंग में घुस चुकी हैं. वो कुछ समय पहले बेटी की मां बनी हैं. वो अपनी बेटी की परवरिश में बिजी रहती हैं और बाकी बचे हुए समय में व्लॉगिंग करती हैं. युविका फुलटाइम व्लॉगर बन चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में साध्वी बनने के बारे में बताया था.
युविका चौधरी अपनी लाइफ का अपडेट व्लॉग के जरिए अपने फैंस को देती रहती हैं. फैंस को भी उनकी लाइफ में बारे में जानना अच्छा लगता है. युविका ने कहा है कि वो सब छोड़कर चली जाएंगी और साध्वी बन जाएंगी.
साध्वी बन जाएंगी युविका
युविका एक बार पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गई थीं. जहां पर पारस ने उनसे उनकी कुंडली के बारे में पूछा था. पारस ने उनकी कुंडली के राज खोलते हुए कहा था- आपकी कुंडली में योग है आप जल्द ही संत बनने वाली हैं. इसके जवाब में युविका ने कहा था- 'बहुत जल्दी तो नहीं. मगर लाइफ में एक समय आएगा जब मैं सेवा भाव में अपना जीवन लगा दूंगी. अभी मैं सिर्फ अपने लिए धार्मिक हूं. एक वक्त बाद मैंने सोचा है कि मैं सब छोड़कर सेवा भाव में पूरी तरह चली जाऊंगी. ये मैंने पहले से सोचा हुआ है.'
युविका ने आगे कहा- सांसारिक जीवन जीना भी बहुत जरुरी है. उससे आप बहुत कुछ सीखते हैं. ये आपके अंदर अच्छा बदलाव लेकर आता है. मां बनने के बाद भी मैं बदल गई हूं. आप रिश्तों की, जिंदगी को ज्यादा वैल्यू देते हैं. बिना स्ट्रगल के लाइफ में आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
बता दें युविका नच बलिए 9, लाल इश्क, दफा 420 और बिग बॉस 9 जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: धीरज धूपर ने धूमधाम से की बेटे जैन की मुंडन सेरेमनी, पत्नी विन्नी ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















